भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कई नेताओं के साथ हुई बैठक! आखिर किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे। इस बैठक में उन्होंने कांग्रेस द्वारा उठाए गए कई मुद्दों जैसे अंबेडकर और संविधान में एनडीए नेताओं को न उलझने की बात कही।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए के कई नेताओं की बैठक चली। यह बैठक करीब 50 मिनट तक चली। इस बैठक में भाजपा और एनडीए दल के नेताओं के बीच कांग्रेस द्वारा संविधान के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में सरकार द्वारा एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री को विभिन्न सांसदों के साथ मिलकर उनके मुद्दों को सुलझाने पर चर्चा हुई। एनडीए द्वारा इस बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कैसे विपक्षी दलों ने अंबेडकर के मुद्दे को तोड़- मरोड़ कर गलत तरीके से पेश किया और एक राजनीतिक कहानी गढ़ने की कोशिश की।
कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुद्दों में न उलझे - अमित शाह
जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे। इस बैठक में उन्होंने कांग्रेस द्वारा उठाए गए कई मुद्दों जैसे अंबेडकर और संविधान में एनडीए नेताओं को न उलझने की बात कही। उन्होंने कहा कि "सभी सकारात्मक तरीके से काम करें। सरकार की नीतियों के तहत सभी काम को धरातल पर उतारे।" अमित शाह ने यह भी बताया कि संविधान को लागू करने में कहां-कहां पर गलती हुई है। अंबेडकर के मुद्दे को लेकर कहा गया कि इसे आउट ऑफ कॉन्टेस्ट लिया गया।
एक देश-एक चुनाव सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इस बैठक में सबसे पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में मिली जीत को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा यूपी के उपचुनाव में एनडीए को मिली शानदार जीत को लेकर बेहतर समन्वय पर बधाई दी गई। इसमें एक देश-एक चुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। एनडीए दल के सभी नेताओं ने एक सुर में अपनी बात रखी। हालांकि पार्टी द्वारा खुलकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पिछले महीने हुई बैठक में यह तय किया गया था कि महीने में एक बार इंडिया दल के सभी नेता बैठक करेंगे। हालांकि हरियाणा,झारखंड और हरियाणा चुनाव में नेताओं के व्यस्तता के चलते यह बैठक कई महीनों से नहीं हो पा रही थी। लेकिन उम्मीद है कि आगे से यह बैठक हर महीने होगी।
कौन-कौन शामिल रहा इस बैठक में ?
इस बैठक की अगुवाई भाजपा अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा ने अपने आवास पर की। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू से राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, शिवसेना शिंदे से प्रताप राव जाधव, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, निषाद पार्टी से संजय निषाद,हम पार्टी से जीतन राम मांझी अपना दल से अनुप्रिया पटेल के साथ कई अन्य नेता शामिल रहे।