पीएम मोदी के बिहार दौरे पर बनेगा नया रिकॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बनाई खास रणनीति
पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में एक बड़ी बैठक हुई. करीब घंटे भर से ज्यादा चली बैठक में भागलपुर में हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम से करीब तीन गुना ज्यादा भीड़ मधुबनी में जुटाने की तैयारी है.

बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे पर आ रहे हैं. मिथिला की धरती पर होने वाले इस कार्यक्रम को बिहार भाजपा ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर प्रदेश के भाजपा कार्यालय में एनडीए दलों के नेताओं की बैठक हुई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए दल के सभी पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य नेता भी शामिल हुए.
मधुबनी दौरे को लेकर तैयारियां तेज, बनने जा रहा ऐतिहासिक रिकॉर्ड
पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में एक बड़ी बैठक हुई. करीब घंटे भर से ज्यादा चली बैठक में भागलपुर में हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम से करीब तीन गुना ज्यादा भीड़ मधुबनी की रैली में जुटाने की तैयारी है. इसमें पंचायती राज के साथ पीएम आवास के लाभार्थी भी शामिल होंगे. बाकी आम लोगों को एकत्रित करने के लिए एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता अन्य जिलों में प्रवास करेंगे. इसमें मधुबनी सहित आसपास के कुल 10 जिलों के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद व एनडीए दलों के अन्य घटक दलों के सभी पदाधिकारियों को लगाया जाएगा.
हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक खुली जीप में जाएंगे मोदी
बता दें कि जिस दिन समारोह होगा, उस दिन प्रधानमंत्री मोदी हेलीपैड से खुली जीप से कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि "24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी का मधुबनी में आगमन हो रहा है. यहां वह रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में दरभंगा, सुपौल, शिवहर, सहरसा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, अररिया और मधेपुरा जिले से आए हजारों लोग भी शामिल होंगे. पीएम मोदी के इस खास कार्यक्रम में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा संबंधित 10 जिलों के लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में जनता की सहभागिता और उपयोगिता को लेकर पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा. यह बिहार के लिए काफी लाभकारी और कल्याणकारी साबित होगा. इसमें 5 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. पीएम मोदी की यह रैली ऐतिहासिक होगी. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बैठक में एनडीए दल के कई नेता मौजूद रहे."
बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, इसके अलावा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बाकी अन्य मौजूद रहे.