एक तस्वीर ने सिसोदिया को फंसाया ! लोग जमकर कर रहे ट्रोल
एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें सिसोदिया और सिंघवी साथ में नज़र आ रहे हैं, लेकिन साथ ही एक ऐसी तस्वीर है जिसे देखकर हर कोई कन्फ्यूज हो रहा है कि ये कौन सी आर्ट है ?
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए ज़मानत दे दी है। ज़ाहिर है ज़मानत मिली तो AAP के लिए ख़ुशी का दिन था इसीलिए जश्न भी मनाया गया। आप कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया सबसे पहले केजरीवाल के घर पहुंचे और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाक़ात की। इसी के साथ सिसोदिया ने केजरीवाल के माता पिता के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था।इसी कड़ी में मनीष सिसोदिया की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है जिसके बाद से ही उनको भर भरकर गालियां पड़ रही हैं। दरअसल इस तस्वीर में मनीष सिसोदिया कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से गले मिलते दिख रहे हैं। दरअसल ये मुलाक़ात सिंघवी के घर पर हुई, ऐसा बताया जा रहा है।शनिवार को हुई इस मुलाक़ात की तस्वीरों को देख हालांकि कुछ लोग भड़क गए, क्योंकि तस्वीर में कुछ ऐसा था जो लोगों को Vulgar लगा, कला के नाम पर कुछ भी परोसने का हवाला देकर लोगों ने सिसोदिया के साथ साथ सिंघवी को भी जमकर खरी खोटी सुनाई।नीचे वीडियो में देखिए पूरी खबर।