Advertisement

मंदाकिनी नदी में गिरा Kedarnath जा रहा वाहन, Ayodhya के भी कई श्रद्धालु घायल !

श्रद्धालुओं से भरा मैक्स वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहा था इसी दौरान गौरीकुंड से महज एक किलोमीटर पर भीषण हादसा हो गया और श्रद्धालुओं समेत पूरा का पूरा मैक्स वाहन मंदाकिनी नदी में जा गिरा, एक्शन में आए CM Dhami ने लिया तगड़ा एक्शन !
मंदाकिनी नदी में गिरा Kedarnath जा रहा वाहन, Ayodhya के भी कई श्रद्धालु घायल !
देवभूमि Uttarakhand में चारधाम यात्रा के दौरान गौरीकुंड रास्ते पर बुधवार को उस वक्त भीषण हादसा हो गया। जब श्रद्धालुओं से भरा मैक्स वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहा था। इसी दौरान गौरीकुंड से महज एक किलोमीटर पर भीषण हादसा हो गया। और श्रद्धालुओं समेत पूरा का पूरा मैक्स वाहन मंदाकिनी नदी में जा गिरा।


हादसे की खबर मिलते ही जिला SDRF, NDRF, पुलिस और मेडिकल टीम एक्टिव हो गई। और मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले रेस्क्यू का काम शुरू किया गया। इस दौरान वाहन में सवार 14 श्रद्धालुओं से 13 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया गया और इलाज के लिए सीधे एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जबकि एक श्रद्धालु की हादसे के वक्त मौके पर ही मौत गई। थी। तो वहीं इस हादसे की खबर मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट में बताया कि।

"श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए छह लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है, प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं "

इससे पहले एक और ट्वीट में सीएम धामी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा था। "श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के समीप हुई सड़क दुर्घटना में यात्रियों के घायल होने की दुखद खबर मिली, घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, घायलों के इलाज के लिए जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट करने के लिए भी प्रशासन को निर्देश दिया है, बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की कामना करता हूं"

आपको बता दें मंदाकिनी नदी में हादसे का शिकार हुए मैक्स वाहन में "UP के अयोध्या की रहने वाली 35 साल की पिंकी, एक साल का आर्यन, 35 साल के महेश, 25 साल की सरिता सवार थी। जबकि पश्चिम बंगाल के कोलकाता की 22 साल की विदिशा, 29 साल के पी भोमी, 68 साल की मंजू दास, 15 साल के दीप पवन, 40 साल के सोमिस्ता दास, 58 साल की सैमोली, 40 साल की सोनिमा दास, 47 साल के देवासीस दास और दिल्ली के रहने वाले 50 साल के राजेश सवार थे"

इन श्रद्धालुओं में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 श्रद्धालुओं को अस्पताल में पहुंचाया गया है। बहरहाल जिस हादसे की खबर मिलते ही जिस तरह से आपदा राहत से जुड़ी टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला। तो वहीं खुद सीएम धामी भी हादसे की पल पल की अपडेट लेते रहे। 
Advertisement

Related articles

Advertisement