Advertisement

BJP नेता के एक वीडियो ने AAP की खोली पोल, वीडियो देख सभी रह गए दंग

27 july को हुई तीन UPSC Aspirants की मौत से पूरे देश में बवाल मचा है. और इसपर राजनीति भी गरमा गई है. इसी बीच भाजपा नेता शहजाद पुनावाला के एक वीडियो ने आप की सच्चाई सबके सामने लाकर रख दी. जिससे अब तहलका मचा है.
BJP नेता के एक वीडियो ने AAP की खोली पोल, वीडियो देख सभी रह गए दंग

उधर I.N.D.I.A गठबंधन छात्रों की मौत को लेकर कर रही थी विरोध, हाथों में तख्ते लिए LG को बरखास्त करो और छात्रों की मौत के लिए भाजपा जिम्मेदार के नारे लगा रही थी। इधर भाजपा नेता ने आप के नेताओं का सच सबुत के साथ सबके सामने रख दिया।दरअसल 27 july को हुई तीन UPSC Aspirants की मौत से पूरे देश में बवाल मचा है। राजधानी दिल्ली की सड़क उन छात्रों से भरी पड़ी है। जो सहयोगी श्रेया,तान्य और नवीन के लिए दिन रात इंसाफ की मांग कर रहें है। सदन के अंदर तमाम पार्टियां आप सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही है और जिम्मेदार ठहराना भी चाहिए।

सिस्टम की लापरवाही की वजह से ही आज श्रेया,तान्य और नवीन हमारे बीच नहीं है।29 जुलाई को ही लोकसभा में ये मामला जोर-शोर से गूंजा। BJP से बांसुरी स्वराज और कांग्रेस से शशि थरूर ने इस घटना की जिम्मेदार सरकार को बताया।सपा से अखिलेश यादव ने तो इस पूरे मामले में आप सरकार से सवाल तक पुछ डाला कि क्या आप सराकर बुलडोजर चलाएगी, लेकिन आप अलग की राग अलाप रही है। मामले पर राजनीति करते हुए इसका ठिकरा BJP पर फोड़ रही। हैरान करने वाली तस्वीर तो तब दिखी जब आप ने सदन के बाहर इसे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। 

विरोध कर रहें नेताओं को कहां पता था कि जब एक तरफ वो अपनी गलतियों को दुसरे पर डालने की कोशिश करेंगे। तब दूसरी तरफ उनकी सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।दरअसल भाजपा नेता शहजाद पुनावाला ने एक Ground Report सबके सामने लाकर रख दिया।उन्होंने अपने X Handle पर एक वीडियो शेयर किया इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा - ‘ओल्ड राजिंदर नगर में मैं आप पार्षद आरती चावला की संपत्ति पर हूं - यह राऊ की कक्षाओं से मुश्किल से 500 मीटर की दूरी पर है. उसकी अपनी संपत्ति में उल्लंघन देखें- महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए अवैध रूप से कमरे चलाना जो प्रति माह प्रति कमरा ₹18000-25000 का भुगतान करते हैं! कोई उचित निकास और प्रवेश नहीं यह एक मौत का जाल है!! वह खुद मौत का तहखाना और मौत के कमरे का बिजनेस कर रही हैं ।

  • बिल्डिंग में अवैध व्यावसायिक गतिविधियां चलाना
  • कई उल्लंघन लेकिन एमसीडी/फायर सेवाओं द्वारा कोई कार्रवाई नहीं 
  • वह 27 जुलाई से लापता है
  • नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग कक्षाओं, प्रतिष्ठानों के साथ स्पष्ट मिलीभगत;
  • पार्षद, विधायक, एमसीडी, अग्निशमन विभाग, अधिकारी, पीडब्ल्यूडी - सभी इस आपराधिक भ्रष्टाचार और लापरवाही में भागीदार हैं.. 
  • आतिशी, सौरभ और केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए 
  • क्या वे आरती चावला को बर्खास्त करेंगे?
  • जो वीडियो उन्होंने पोस्ट किया वो खौफनाक है ।

 सिस्टम की खोखली सच्चाई अरविंद केजरीवाल के नेताओं को कोई जाकर बता दें कि तख्ता लेकर शोर शराबा करने से कुछ नहीं होगा। राजनीति करना छोड़ काम करना शुरू करें,दिल्ली की जनता काम चाहती है।इंसाफ चाहती है,अंदरग्राउंड कोचिंग की घटना सिर्फ एक example है।

Advertisement

Related articles

Advertisement