Modi के लिए Kashmir से आई आवाज, मुस्लिम महिला बोली- वोट तो बादशाह Modi को ही देंगे
इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए मुसलमानों के दिल में भी जबरदस्त प्यार देखा जा रहा है। एक मुस्लिम महिला ने तो यहां तक कह दिया कि मोदी तो बादशाह हैं वोट भी उन्हीं को दूंगी !
हिंदुस्तान का मुकुट कहे जाने वाले जिस Jammu Kashmir के लिए बीजेपी नारे दिया करती थी। जहां हुए बलिदान मुखर्जी। वो कश्मीर हमारा है। दुर्भाग्य से उस जम्मू कश्मीर में एक बार भी बीजेपी अपने दम पर सत्ता हासिल नहीं कर सकी। लेकिन लगता है इस बार जम्मू कश्मीर में बीजेपी कुछ बड़ा करने वाली है। क्योंकि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए मुसलमानों के दिल में भी जबरदस्त प्यार देखा जा रहा है। एक मुस्लिम महिला ने तो यहां तक कह दिया कि मोदी तो बादशाह हैं। वोट भी मोदी को ही दूंगी।
दरअसल जम्मू कश्मीर में बीजेपी के लिए सत्ता हासिल करना हमेशा से मुश्किल काम रहा है। लेकिन इस बार लगता है बीजेपी जम्मू कश्मीर में कुछ बड़ा कर सकती है। क्योंकि जिस तरह से राष्ट्रपति शासन के नाम पर बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में एक तरह से सरकार चलाई है। और लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाई है। उसका असर अब धीरे धीरे चुनावों में भी दिखने लगा है। ऐसा लगता है मुस्लिम समाज में भी बीजेपी को लेकर जो डर पैदा किया गया था। वो डर भी अब धीरे धीरे खत्म हो रहा है। यही वजह है कि मोदी सरकार से राशन पाने वालीं महिलाएं भी डंके की चोट पर कह रही हैं कि हम तो मोदी को ही वोट देंगे।
दरअसल पत्रकार अदिति त्यागी ने राशन लेने आई कश्मीर की इस महिला की वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की है। जिसमें दिख रही महिला शकीला बेगम से जब उन्होंने पूछा कि लोग कहते हैं कि मोदी को मुसलमान वोट नहीं देता है। तो इस पर मुस्लिम महिला ने कहा। मोदी हमें फ्री राशन देता है वो बादशाह है, हम तो मोदी का नमक खाते हैं वोट भी मोदी को ही देंगे।
राशन की दुकान पर ही खड़े एक मुस्लिम युवक ने भी कहा कि कौन कहता है कि मुसलमान मोदी को वोट नहीं करता है, हम वोट करेंगे, आने वाली 25 तारीख को पता चल जाएगा।
मोदी सरकार ने अगले पांच साल तक फ्री राशन देने का ऐलान किया है। जिसका फायदा जम्मू कश्मीर के लोगों को भी मिल रहा है। यही वजह है कि मुस्लिम महिलाएं भी कह रही हैं कि हम तो मोदी का नमक खाए हैं। और वोट तो बादशाह मोदी को ही देंगे। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में यही बदलाव आया है। अब लोग वोट देने के नाम पर डरते नहीं हैं। डंके की चोट पर बताते हैं कि हम बीजेपी को वोट देंगे। वो भी मोदी के नाम पर।नहीं तो ये बात आप भी अच्छी तरह से जानते हैं कि मोदी के नाम पर मुसलमानों को किस तरह से डर दिखाया जाता रहा है। लेकिन लगता है जम्मू कश्मीर में अब माहौल बदल रहा।