Advertisement

AAP MP Swati Maliwal ने खोली Kejriwal सरकार की पोल, पर्ची लेकर राज्यसभा पहुंची

दिल्ली की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर इस समय राज्यसभा में सभी की नज़र टिकी हुई है ,क्यों कि इस समय केजरीवाल जेल में है ,और स्वाति को परेशान करने में दिल्ली के आप के कई नेताओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ,और बीजेपी का इसको भरपूर फायदा मिला ,इसी बीच राज्यसभा में स्वाति मालीवाल ने बीतें दिन केजरीवाल की दिल्ली के विकास को लेकर पोल खोल दी ,मालीवाल ने यमुना नदी की सफाई को लेकर ऐसा बोला की सब दंग रह गए।
AAP MP Swati Maliwal ने खोली Kejriwal सरकार की पोल, पर्ची लेकर राज्यसभा पहुंची

आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल पर इस समय राज्यसभा में सभी की नज़र टिकी हुई है ,क्यों कि इस समय केजरीवाल जेल में है ।और स्वाति को परेशान करने में दिल्ली के आप के कई नेताओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ,और बीजेपी का इसको भरपूर फायदा मिला ।इसी बीच राज्यसभा में स्वाति मालीवाल ने बीतें दिन केजरीवाल की दिल्ली के विकास को लेकर पोल खोल दी ,मालीवाल ने यमुना नदी की सफाई को लेकर ऐसा बोला की सब दंग रह गए ।स्वाति के केजरीवाल की पोल खोलते हुए कहां युगों युगों से पूजी जाने वाली यमुना माँ आज वेंटीलेटर पर है।गंदी सियासत और आपराधिक लापरवाहियों ने आज माँ यमुना को नाला बनाकर छोड़ दिया है,दिल्ली वाले बहुत सौभाग्यशाली है की दिल्ली से यमुना नदी बह रही है है ।

केजरीवाल की पोल खोलती स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने आगे कहां ये नदी सफ़ेद झाग वाली ज़्यादा दिखती है और पानी कम ।दिल्ली सरकार ने 2021 में वादा किया था की वो 2025 से पहले यमुना नदी को इतना साफ़ करदेंगे की वो खुद डूबकी लगाएंगे ,पर करोड़ो खर्च करने के बाद आज भी स्थति वैसी की वैसी है ।आज यमुना वेंटिलेटर पर है पर सिर्फ और सिर्फ राजनीति हो रही है ।

मालीवाल यही नहीं रुकी मालीवाल ने आगे कहां ये झूठी बयानबाज़ी ,ये खोखले वादें इससे कुछ नहीं होगा दिल्ली सरकार को कहना चाहती हूं जब तक उनकी नियत साफ़ नहीं होती तब तक कुछ नहीं होगा ।स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ बहुत कुछ बोला ,और शायरी कहकर केजरीवाल के वादों की धज्जिया उड़ा दी। 

तो यमुना की सफाई के लिए हमे युद्ध स्तर पर कमा करने की ज़रूरत है ,इसमें केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर सफाई की  ज़रूरत है क्यों कि बारिश में यमुना के उफान पर आने से हालात बद से बदतर हो जाते है ।ऐसे में ज़रूरत राजनीती  की जगह यमुना की सफाई हो और हालात सही हो ।

Advertisement

Related articles

Advertisement