अब्दुल्ला देखते रहे हिंदूवादी सुरेंद्र चौधरी ने शपथ लेकर पलट दिया पूरा खेल | Jammu Kashmir
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा चुनाव में हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया था, जिनमें से एक नाम सुरिंदर चौधरी का भी है, जिन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना के खिलाफ नौशेरा से टिकट दिया था और जब नतीजे आए तो एनसी उम्मीदवार सुरिंदर चौधरी ने रवींद्र रैना को हरा दिया, बड़े हिंदू नेताओं में गिने जाने वाले सुरेंद्र चौधरी इससे पहले महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी में थे और 2014 में भी रवींद्र रैना के खिलाफ चुनाव लड़े थे लेकिन उस वक्त हार गये थे, लेकिन इस बार एनसी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की है, जानिए कौन हैं सुरिंदर चौधरी, जिन्हें बनाया गया डिप्टी सीएम।