जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव से सहमे केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल और इन दोनों राज्यों के जनता को इस बात का इंतजार था कि आखिर राज्य में किसकी सत्ता आएगी। आप इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी है और यह तस्वीर साफ हो चुकी है कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में कौन सट्टा की कुर्सी पर काबिज होने जा रहा है।
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल और इन दोनों राज्यों के जनता को इस बात का इंतजार था कि आखिर राज्य में किसकी सत्ता आएगी। आप इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी है और यह तस्वीर साफ हो चुकी है कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में कौन सट्टा की कुर्सी पर काबिज होने जा रहा है। जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने अपनी जीत का रास्ता लगभग तय कर लिया है, और यहां पर भाजपा दूसरे नंबर पर है वहीं दूसरी तरफ अगर बात हरियाणा की करें तो हरियाणा में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इन सब के बीच जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी का भी एक खाता खुल गया है जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपने पूरी पार्टी को बधाई दी है उसके बाद उन्होंने दोनों राज्यों के नतीजा को देखते हुए अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सीखने की नसीहत दे डाली है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जम्मू कश्मीर के डोडा से आप उम्मीदवार मेराज मलिक की जीत पर उन्हें बधाई दी है मेराज मलिक ने बीजेपी को हराकर डोडा में आम आदमी पार्टी का झंडा बुलंद किया है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर जीतबधाई दी है, साथ ही उन्होंने पांचवें राज्य में पार्टी विधायक मिलने की शुभकामनाएं भी पार्टी कार्यकर्ताओं को दी है। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेराज मालिक द्वारा भाजपा को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत-बहुत बधाई।आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।" खबरों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए आज के चुनाव में सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहिए। हर चुनाव, हर सीट पर मुश्किल होती है। हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर यह संदेश भी दिया की पार्टी में किसी भी तरह की अंदरूनी लड़ाई नहीं होनी चाहिए। इस चुनाव में आपकी भूमिका सबसे अहम होगी।
गौरतलब है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सीट बंटवारे को लेकर के इंडिया गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया था और राज्य की 88 सीटों पर अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन दिल्ली से सटे इस राज्य में अरविंद केजरीवाल के पैर पसारने के अरमान पर यहां के जनता ने झाड़ू लगाने का काम किया है।