20 साल बाद जैश आतंकी मसूद अजहर ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ उगला जहर ! बोला - भारत तुम्हारी मौत आ रही है
पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने करीब 20 सालों बाद अपना पहला संबोधन दिया है। इस संबोधन में उसने भारत और इजरायली प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर उगला है।
जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का प्रमुख मसूद अजहर ने 20 साल बाद अपना पहले संबोधन देते हुए पीएम मोदी और भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने इजरायली प्रधानमंत्री को भी धमकी दी है। दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी संगठनों में से एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश- ए-मोहम्मद का एक बार फिर से खूंखार रूप देखने को मिला है। इस आतंकी का वीडियो सामने आते ही पाकिस्तान की आतंकवाद पर फिर से पोल खुल गई है। दरअसल, उसने यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है। डिजिटल मीडिया चैनल "द प्रिंट" के अनुसार समय-समय पर आतंकवादी संगठन के कई वीडियोज अपलोड होते रहते हैं। ऐसे में यह साबित हो गया कि पाकिस्तान की तरफ से दुनिया भर में अपनी छवि को सुधारने की कोशिश सिर्फ एक दिखावा है। उसका आतंकवादियों पर शिकंजा कसने वाला बयान पूरी तरीके से झूठा है। वह अभी भी इन आतंकी संगठनों पर कोई कार्रवाई करने में असमर्थ है। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड अधिकतर विडियोज पुराने होते हैं। लेकिन इस बार मसूद अजहर की यह वीडियो नई है। क्योंकि इसमें वर्तमान गाजा और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध का भी जिक्र है।
जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने उगला जहर
पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने करीब 20 सालों बाद अपना पहला संबोधन दिया है। हालांकि इस आतंकी संगठन ने यह नहीं बताया है कि मसूद का यह भाषण कब और कहां का है। इस संबोधन में उसने भारत और इजरायली प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर उगला है। उसने कसम खाई कि दोनों देशों के खिलाफ नए सिरे से जिहादी अभियान चलाएगा। मसूद ने कहा कि "अल्लाह और जिहाद के वचन पर विश्वास न करने वाले भयभीत शासकों ने हमें कश्मीर,फिलिस्तीन और अन्य मुस्लिम भूमि पर धकेला है। कुछ भी नहीं बदल सकता और अमेरिका दुनिया पर राज करेगा। भारत तुम्हारी मौत आ रही है।" इस तरह के नारे भी वह लगाता नजर आया। आतंकी ने पीएम मोदी और इजराइली पीएम नेतन्याहू पर जहर उगलते हुए कहा कि "मुझे शर्म आती है कि मोदी जैसा कमजोर व्यक्ति हमें चुनौती देता है या नेतन्याहू जैसा चूहा हमारी कब्रों पर नाचता है। मुझे बताओ, क्या 300 लोग भी नहीं है जो बाबरी मस्जिद को वापस लाने के लिए लड़ सके।" उसने भारत को धमकी देते हुए कहा कि "तुम्हारे न्यूज़ एंकर कांप उठेंगे। हम तुम सभी को इतनी शक्तिशाली बंदूकों के साथ कश्मीर भेजेंगे कि पूछोगे के यह हथियार कहां से आए है।
भारतीय इंटेलिजेंस ने इस धमकी भरे वीडियो का किया खुलासा
बता दें कि भारतीय इंटेलिजेंस ने इस धमकी भरे वीडियो का खुलासा करते हुए बताया कि "पिछले महीने के आखिर में पाकिस्तान के बहावलपुर के बाहर हजार एकड़ में फैले उस्म-उर-कुरा मदरसा और मस्जिद परिसर में यह भाषण दिया गया था। भारतीय इंटेलीजेंस के मुताबिक यहां पर कई आवासीय और प्रशासनिक ब्लॉक भी हैं। मसूद अजहर के भाषण दिए जाने के दौरान वहां पर लोग ताली बजाते भी नजर आए। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिस बिल्डिंग से यह भाषण दिया गया है। वह साल 2019 में सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है। ऐसे में सरकारी बिल्डिंग में आतंकवादी संगठन को पनाह देना या उन्हें ठहराना कहीं ना कहीं पाकिस्तानी सरकार की मिली भगत है। एक स्थानीय व्यक्ति के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद ने इस बिल्डिंग के आसपास अपने सुरक्षा गार्ड तैनात किए हुए हैं। ताकि कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर पाए।