Advertisement

हिंदुओं पर हमले के बाद मंदिरों को तोड़फोड़, ढाका के इस्कॉन मंदिर को प्रदर्शनकारियों ने फूंका

इस्तीफ़े के बाद अब ये हालात और भी ज़्यादा भयंकर हो गए है। अब जो तस्वीरें सामने आ रही है। उसे देखकर ये कहना ग़लत नहीं होगा कि बांग्लादेश में उन्मादी उत्पात मचा रहें है। कट्टरपंथी चुन चिन कर हिंदुओं और उनके दुकानों-घरों को निशाना बना रहें है। हिंदुओं को चुन-चुन कर टार्गेट किया जा रहा है। सांस्कृतिक केंद्रों पर हमला हो रहा है। इतना ही नहीं जिस इस्कॉन मंदिर ने सभी धर्म के लोगों को पनाह दी। उनके खाने पीने की व्यवस्था की। उसे भी इन कट्टरपंथियों ने आग के हवाले कर दिया।
हिंदुओं पर हमले के बाद मंदिरों को तोड़फोड़, ढाका के इस्कॉन मंदिर को प्रदर्शनकारियों ने फूंका
Bangladesh : Bangladesh में हालात बेक़ाबू हो गए है। देश में तख्तापलट होने से पहले जो विवाद शुरू हुआ वो अब हिंसक हो चला है। शुरूआती दौर में विरोध के आवाज़ शेख़ हसीना के इस्तीफ़े को लेकर उठा। लेकिन इस्तीफ़े के बाद अब ये हालात और भी ज़्यादा भयंकर हो गए है। अब जो तस्वीरें सामने आ रही है। उसे देखकर ये कहना ग़लत नहीं होगा कि बांग्लादेश में उन्मादी उत्पात मचा रहें है। कट्टरपंथी चुन चिन कर हिंदुओं और उनके दुकानों-घरों को निशाना बना रहें है। हिंदुओं को चुन-चुन कर टार्गेट किया जा रहा है। सांस्कृतिक केंद्रों पर हमला हो रहा है। इतना ही नहीं जिस इस्कॉन मंदिर ने सभी धर्म के लोगों को पनाह दी। उनके खाने पीने की व्यवस्था की। उसे भी इन कट्टरपंथियों ने आग के हवाले कर दिया। 


बांग्लादेशी मीडिया The daily Star के एक रिपोर्ट के मुताबिक 

27 ज़िलों में हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया। इन हिंदुओं के दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हिंदुओं के क़ीमती सामान लूट लिए गए ।कई मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।

कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें है। जो दिल दहलाने वाले है। कट्टरपंथियों के द्वारा प्रदर्शन के नाम पर जो बर्बरता की जा रही है। वो अमानवीय है। रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में हिंदुओं को घरों से बाहर निकालकर पीटा जा रही है। यहाँ पर हिंदू अब डर के साथ में जीने को मजबूर है।सोशल मीडिया पर जो वीडियोज़ देख रहे हैं हम वो इतनी डरावनी है कि उसे देश आँखों से आंसू आ जाए। कुछ तस्वीरों ने विचलित कर रही है। सरकार के प्रति ये प्रदर्शन इतना भयावह रूप ले लेगा ये किसी ने सोचा भी नहीं था।  

डर के साए में हिंदू अल्पसंख्यक 

ISKCON के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ‘bangladesh के महत्वपूर्ण मंदिर में आग लगाए जाने और भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा की प्रतिमा तोड़ने की भी जानकारी मिली है। तीन श्रद्धालुओं ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी।’ उन्होंने आगे कहा ‘हसीना सरकार के गिरने और कट्टरपंथी bangladesh नेशनलिस्ट Party की एंट्री साथ ही bangladesh में हिंदू एक बार फिर संकट में पड़ गया है’

इसके अलावा हिंदू बौद्ध ईसाई यूनिवर्सीटी काउंसिल के नेता काजोल देवनाथ ने कहा कि सोमवार को चार हिंदू मंदिरों पर हमले किए गए थे। उपद्रवियों ने ढाका में इंडियन कल्चर सेंटर को भी निशाना बनाया। आंदोलनकारियों ने ढाका में कई मकानों और सरकारी इमारतों में भी आग लगा दी। बंगबंधु भवन को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया।

बर्बरता के कई वीडियोज की बाढ़ आई हुई है। हिंदूओं के साथ की जा रही हिंसा से सबसे मन में सवाल तो है। लेकिन जिस तरह से मंदिरों को तबाह किया जा रहा है। हिंदुओं की हत्याओं हो रही है। कई हिंदुओं के घर फूंक दिए गए। लेकिन इसका न तो आँकड़ा आया है न ही कोई रिपोर्ट आएगी। 
Advertisement

Related articles

Advertisement