Advertisement

24 अगस्त महाराष्ट्र बंद : बदलापुर में हुए यौन शोषण मामले पर "भारत बंद" के बाद अब उद्धव ठाकरे ने किया "महाराष्ट्र बंद"का ऐलान

भारत बंद के तीन दिन बाद यानि की 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया है, जिसके पीछे शिंदे सरकार पर बदलापुर यौन शोषण मामले पर देरी से कार्यवाही करना है और साथ ही राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को जागृत करना है।
24 अगस्त महाराष्ट्र बंद : बदलापुर में हुए यौन शोषण मामले पर "भारत बंद" के बाद अब उद्धव ठाकरे ने किया "महाराष्ट्र बंद"का ऐलान
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर से जैसे ही दो बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना सामने आई वैसे ही पूरे देश भर में आक्रोश फ़ैल गया, मात्र 3 और 4 साल की बच्चियों के साथ स्कूल में यौन शोषण के इस मामले को लेकर स्कूल के सफाईकर्मी को गिरफ्तार भी कर लिया गया लेकिन ग़ुस्साये अभिभावक, स्थानीय लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और रेल पटरी पर उतर गए। अभी तक इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई है जिस वजह से महाराष्‍ट्र में मौजूदा शिंदे सरकार और विपक्षी पार्टी यानि कि  शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे एक दूसरे के आमने-सामने आ गए और जमकर विरोध किया जा रहा है। यहां तक कि उद्धव ठाकरे ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद की घोषणा तक कर दी है। 

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व CM उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर कहा है कि - “महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध पर राजनीति को गुस्से में देखने वाले लोग विकृत मानसिकता के हैं, बदलापुर की घटना पर लोगों का गुस्सा था क्योंकि राज्य भर में महिलाओं, बच्चियों से यौन शोषण की ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, अगर स्कूल प्रबंधन और पुलिस ने लड़कियों के माता-पिता की शिकायत के बाद समय पर कार्रवाई की होती तो स्थिति इतनी खराब नहीं होती” यानि कि उद्धव सरकार का मौजूदा सरकार पर खूब ग़ुस्सा फुट रहा है और महिलाओं की सुरक्षा की लगातार मांग की जा रही है। 

वहीँ महाराष्ट्र बंद करने की वजह भी उद्धव ठाकरे ने बताया है कि इसके पीछे कोई राजनीती नहीं चल रही है, महाराष्ट्र बंद का उद्देश्य बस इतना है कि हमारे बहन - बेटियों की सुरक्षा को लेकर कड़ा इंतज़ाम किया जाये इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जाये ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटना फिर ना हो, सरकार को इसपर जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए और इस पर नई रणनीति बनानी चाहिए। साथ ही उनका कहना है कि बदलापुर में जो प्रदर्शन किया जा रहा है अगर उसके पीछे लोग राजनीति समझ रहे हैं तो वो खुद असामान्य हैं या दोषियों के रक्षक हैं। 

महाराष्ट्र बंद के लिए गए फैसले पर  कई विपक्षी पार्टियों का उद्धव सरकार को समर्थन मिल रहा है और शिंदे सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। आरोप - प्रत्यारोप लगातार जारी हैं और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब देखना होगा 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद के बाद शिंदे सरकार क्या कुछ फैसले लेती है और आरोपियों पर क्या कार्यवाही करती है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement