राज्यपाल से मुलाक़ात कर महायुति ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, फडणवीस ने शिंदे से कर की बड़ी मांग!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के लगभग 11 दिन बाद नई सरकार के गठन का अब रास्ता साफ हो चुका है। बीजेपी के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करते हुए गठबंधन पत्र सौंपा है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के लगभग 11 दिन बाद नई सरकार के गठन का अब रास्ता साफ हो चुका है। बीजेपी के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करते हुए गठबंधन पत्र सौंपा है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है। जिसे राज्यपाल के द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। अब महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर के दिन शाम को 5:30 मुंबई के आजाद मैदान में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे।
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज हमने राज्यपाल से भेंट की है...और शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है...राज्यपाल ने हमें… pic.twitter.com/FTJ1Gz7Soa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
शिंदे से फडणवीस की अपील
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करने के बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं के दलों ने नई सरकार बनाने में उनकी मदद की है इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंगे आगे कहा कि हमारी यह सरकार अगले 5 साल में महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। इस दौरान फडणवीस ने कहा कि "हमने महाराष्ट्र की जनता से जो भी चुनावी वादे किए है वो सब हम पूरा करेंगे। फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को लेकर कहा कि "हमने शिंदे से कल भी मुलाकात की थी और सरकार में शामिल होने के लिए आग्रह किया था शिवसेना के भी सभी विधायक के चाहते हैं कि वह सरकार में शामिल हो। कल कौने - कौन शपथ लेगा, इसको लेकर हमारी बैठक होगी। तब इस बात का फैसला होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमने राज्य के राज्यपाल से मुलाकात की है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है इसके साथ ही शिवसेना एनसीपी के विधायकों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौप है। तीनों दलों ने नए मुख्यमंत्री के लिए मेरे नाम की सिफारिश की है। इसके बाद राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
#WATCH मुंबई: शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार, महायुति सरकार, हमारी टीम ने ढाई साल में जो काम किया है वह उल्लेखनीय है और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।" pic.twitter.com/OLNReRd0D4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
हमारा कार्यकाल ऐतिहासिक रहा : शिंदे
देवेंद्र फडणवीस के साथ प्रेसवार्ता में मौजूद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा "मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार, मारुति सरकार और हमारी टीम ने ढाई साल में जो काम किया है वह उल्लेखनीय है और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में इसे लिखा जाएगा।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की सबसे ज्यादा 230 सीट आई थी। जिसमें अकेले भारतीय जनता पार्टी के खाते में 132 सीटें थी। वही एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजीत पवार गुट की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।