Advertisement

मोदी के बाद Nitish ने IAS अधिकारी के छूए पैर

आख़िर नीतीश को हुआ क्या है. कभी वो पीएम मोदी के पैर पकड़ लेते हैं. या फिर कभी अधिकारियों के हाथ जोड़ते है और उनके पैर पकड़ने की बात करते हैं. पीएम के पैर छूने तक तो बात समझ आती है. लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर किसी अधिकारी के पैर छूने की बात कहने का आख़िर मतलब क्या है. आख़िर नीतीश ऐसा क्यों कर रहे हैं. क्या वे किसी राजनीतिक मजबूरी की वजह से कर रहे हैं. या फिर आगामी चुनाव को लेकर अपना ज़मीन मज़बूत कर रहे हैं. चलिए आपको वो वीडियो पहले दिखाते हैं
मोदी के बाद Nitish ने IAS अधिकारी के छूए पैर
Narendra Modiलोकसभा चुनाव 2024 ख़त्म हो गया, केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई, Narendra Modi तीसरी बार पीएम बन गए. और इस सब में मुख्य योगदान नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नाएडू का रहा। वैसे चुनाव परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार सुर्खियों में खूब छाए रहे। क्योंकि नीतीश को लेकर कहा जाने लगा था कि नीतीश फिर से पलटी मार सकते हैं ।आप जानते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश और बाद में भी नीतीश के निर्णय को लेकर कई सवाल खड़े किए गए तो वहीं उन्हें पलटू राम भी कहा गया। अब चुंकि लोकसभा का चुनाव तो ख़त्म हो गया लेकिन अब अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में नीतीश पर सबकी नज़र रहेगी। जब तक कि विधानसभा चुनाव ख़त्म न हो जाए। आपने देखा कि सदन के अंदर पीएम मोदी के पैर छूकर नीतीश ने सबको चौंका दिया था, सभी यही कह रहे थे कि नीतीश को ये क्या हुआ।




 आख़िर वो पीएम मोदी के पैर क्यों छू रहे हैं। क्योंकि राजनीतिक करियर की बात करे या फिर उम्र की दोनों में ही कुछ ज़्यादा फ़र्क़ नहीं है। सिर्फ़ उम्र में नीतीश प्रधानमंत्री मोदी से छह महीने ही छोटे हैं। खैर, ये सब देखकर राजनीति पंडित यही कहने लगे कि नीतीश अब बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ये सब कर रहे हैं। मोदी के पैर छूने के बाद अब एक और नीतीश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


 जिसमें वे एक आईएस अफ़सर के हाथ जोड़ रहे हैं। और पैर पकड़ने की बात कह रहे हैं। ये सब देखने के बाद तो लोग अब यही कह रहे हैं। कि आख़िर नीतीश को हुआ क्या है।कभी वो पीएम मोदी के पैर पकड़ लेते हैं। या फिर कभी अधिकारियों के हाथ जोड़ते है और उनके पैर पकड़ने की बात करते हैं। पीएम के पैर छूने तक तो बात समझ आती है।लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर किसी अधिकारी के पैर छूने की बात कहने का आख़िर मतलब क्या है। आख़िर नीतीश ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्या वे किसी राजनीतिक मजबूरी की वजह से कर रहे हैं। या फिर आगामी चुनाव को लेकर अपना ज़मीन मज़बूत कर रहे हैं । चलिए आपको वो वीडियो पहले दिखाते हैं।


सुना आपने मुख्यमंत्री होने के नाते जिस नीतीश को अधिकारियों को काम पूरा करने के लिए समय सीमा का आदेश देना चाहिए वो नीतीश हाथ जोड़ रहे हैं, और पैर पकड़ने बात कह रहे हैं। चलिए अब आपको समझाते हैं कि ये सब कब और कैसे हुआ। दरअसल, नीतीश एक प्रोग्राम में पहुँचे हुए थे। इसी दौरान भूमि सर्वेक्षण पर बात करना शुरू कर दिए। मंच पर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी मौजूद थे। तभी उनकी तरफ़ देखते हुए नीतीश कुमार हाथ जोड़ने लगे। और काम को जल्द से जल्द पूरा करने रिक्वेस्ट करने लगे। इसी को देखकर राजनीतिक पंडित का ये कहना है कि आख़िर नीतीश को ये हुआ क्या है। वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्योंकि वो बिहार के मुख्य मंत्री हैं।और किसी भी काम के लिए अगर वो अधिकारियों को कहते हैं। तो किसी अधिकारी की इतनी हिम्मत नहीं होगी कि उसे पूरा करने में विलम्ब करेगा। लेकिन ये सब शायद राजनीति से प्रेरित है। ये सब अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश एक अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं। खैर, जाते-जाते आप एक बार फिर से नीतीश की वीडियो को देखिए। 
Advertisement

Related articles

Advertisement