Advertisement

शिमला के बाद मुंबई में मस्जिद पर घमासान, BMC की कार्यवाही के ख़िलाफ़ लोगों का प्रदर्शन

शिमला के बाद अब मुंबई में मस्जिद के अवैध हिस्से पर नागर निगम की कार्यवाही के ख़िलाफ़ लोगों में आक्रोश देखने को मिला, BMC की गाड़ियों को आक्रोशित लोगों ने तोड़ा। बातचीत के बाद BMC की टीम ने मजसिद कमेटी को दिया आठ दिन का समय
शिमला के बाद मुंबई में मस्जिद पर घमासान, BMC की कार्यवाही के ख़िलाफ़ लोगों का प्रदर्शन
देश में इन दिनों मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर लगातार तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली मस्जिद में हुए अवैध निर्माण का मामला जहाँ सामने आया था तो अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी मस्जिद के अवैध निर्माण पर नगर निगम की कारवाई को लेकर तानव की स्थिति बन गई। दरअसल, मुंबई में बीएमसी  की टीम लगातार अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ मुहिम चलाते हुए कारवाई कर रही है। इसी कड़ी में जब अधिकारियों की टीम ने एक मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए पहुंची तो भारी बवाल हुआ। आक्रोशित लोगों ने मौक़े पर तोड़फोड़ की जिसमें बीएमसी  की गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हुई। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस बीच बीएमसी ने मौक़े पर लोगों से बातचीत के बाद आठ दिन का समय दिया है। इस आठ दिन में अगर मस्जिद कमेटी ख़ुद अवैध हिस्से को नहीं तोड़ा तो इसके बाद फिर से बीएमसी कार्रवाई कर सकती है।  


मस्जिद पर कारवाई के लिए क्यों पहुंचे अधिकारी 

दरअसल, बीएमसी ने मुंबई के धारावी में  90 फीट रोड पर सुभानिया मस्जिद को बीएमसी ने अनधिकृत बताया था और शनिवार को इसके अवैध हिस्से को गिराए जाने की कारवाई की जानी थी लेकिन बीएमसी  के अधिकारी इस कारवाई को कर पाते इसके पहले ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्र में जाम लगा दिया और थाने के घेराव किया साथ ही मौक़े पर पहुंचे बीएमसी  की गाड़ियों को भी तोड़ा। आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि मस्जिद लगभग 25 साल पुरानी है।आपको जानकारी देते चले कि बीएमसी के अधिकारियों ने सबसे पहले धारावी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट की थी, जिसके बाद दोनों समुदाय के लोगों की आपस में बातचीत भी हुई। जिसके बाद मस्जिद कमेटी को बीएमसी की तरफ़ से 8 दिन का समय दिया गया है अगर अवैध हिस्से को ख़ुद नहीं तोड़ गया तो आठ दिन बाद फिर से बीएमसी की टीम धवस्तीकरण के लिए पहुंचेगी। 


जानिए क्या है पूरा मामला ? 

बीएमसी ने धारावी के सुभानिया मस्जिद को लेकर दो साल पहले भी नोटिस भेजा था और उस वक़्त मामले का कोई हल नहीं निकल पाया था। जानकारी के मुताबिक़ 60 साल पुरानी इस मस्जिद का जब निर्माण हुआ था तब यह  ग्राउंड प्लस 2 मंज़िल की थी लेकिन बारिश का पानी मस्जिद परिसर में घुसने के चलते इसका मरम्मत का काम करवाया गया था लेकिन क्षेत्र में लगातार बढ़ती मुस्लिम आबादी के चलते नमाज़ पढ़ने में जगह की जब कमी हुई तो मस्जिद में एक और मंज़िल बढ़ा दिया गया। इसी को लेकर BMC ने कारवाई कर रही है। 


कोर्ट जाने की तैयारी में मुस्लिम पक्ष 

बीएमसी द्वारा मस्जिद के अवैध हिस्से पर की जा रही कारवाई के ख़िलाफ़ मुस्लिम पक्ष अब कोर्ट जाने की तैयारी में है, दरअसल बीएमसी ने नेताओं के द्वारा बीच में बातचीत करने के बाद आठ दिन का समय दिया गया है। मुस्लिम पक्ष कोर्ट में एक याचिका दायर करेगा जिसमें बीएमसी की कारवाई पर रोक लगाने की अपील की जाएगी। 
Advertisement

Related articles

Advertisement