सुल्तानपुर में एनकाउंटर के बाद CM योगी का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- 'जाति का शोर मचाते केवल कायर क्रूर'
उन्नाव जिले में एसटीएफ और डकैती कांड के आरोपी बीच हुई मुठभेड़ हुई जिसमें एक आरोपी मौक़े से भाग निकला जबकि दूसरा आरोपी अनुज प्रताप सिंह गोली लगने से घायल हुआ जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। यूपी STF द्वारा किए गए एस एनकाउंटर के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट सामने आया है जिसे देखकर ये क़यास लगाए जा रहे है कि CM योगी ने इस पोस्ट के ज़रिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराध की साज़िश रचने वालों के लिए CM योगी की पुलिस लगातार काल बन रही है। CM योगी द्वारा अपराधियों को ख़िलाफ़ खुलकर कारवाई करने की जो छूट पुलिस की मिली है उसका नतीजे भी सामने आ रहा है, प्रदेश में चोरी, डकैती,हत्या, लूट जैसे संगीन मामलों के आरोपियों का पुलिस लगातार एनकाउंटर या फिर मुठभेड़ कर गिरफ़्तार कर रही है। इसी कड़ी में UP एसटीएफ की टीम ने पिछले महीने सुल्तानपुर जिले में सोने की दुकान में हुई डकैती के मामले एक और और आरोपी का एनकाउंटर किया है। उन्नाव जिले में एसटीएफ और डकैती कांड के आरोपी बीच हुई मुठभेड़ हुई जिसमें एक आरोपी मौक़े से भाग निकला जबकि दूसरा आरोपी अनुज प्रताप सिंह गोली लगने से घायल हुआ जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। यूपी STF द्वारा किए गए एस एनकाउंटर के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट सामने आया है जिसे देखकर ये क़यास लगाए जा रहे है कि CM योगी ने इस पोस्ट के ज़रिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2024
'जाति-जाति' का शोर मचाते केवल कायर क्रूर।
भारतीय काव्य जगत के ध्रुवतारे, कालजयी साहित्यकार एवं 'राष्ट्रकवि' रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
वीरता, राष्ट्रप्रेम और मानस सेवा को समर्पित आपकी रचनाएं आम जनमानस में… pic.twitter.com/uSRDhBoK1S
बिना नाम लिए CM योगी ने साधा निशाना
भारत के राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए CM योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर,
'जाति-जाति' का शोर मचाते केवल कायर क्रूर। भारतीय काव्य जगत के ध्रुवतारे, कालजयी साहित्यकार एवं 'राष्ट्रकवि' रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! वीरता, राष्ट्रप्रेम और मानस सेवा को समर्पित आपकी रचनाएं आम जनमानस में राष्ट्रीय चेतना के भाव को सदैव जागृत करती रहेंगी।" CM योगी के इस पोस्ट को अखिलेश यादव पर निशाने के तौर पर इसलिए देखा जा रहा है क्योंकि यूपी पुलिस जिस तरह से अपराधियों पर कारवाई कर रही है उस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार सवाल उठाते हुए CM योगी और उनकी सरकार पर आरोप लगा रहे है कि यूपी पुलिस जाति देखकर कारवाई कर रही है।
जाति का खेल खेलने वालों को विकास अच्छा नहीं लगता... pic.twitter.com/s95tZDlTGd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2024
अखिलेश यादव ने क्यों उठाया था जाति का मुद्दा
दरअसल, पुचले महीने 28 अगस्त को सुल्तानपुर जिले में भारत ज्वेलर्स के डकैती की घटना हुई थी। इस घटना के बाद CM योगी ने पुलिस को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ़्तारी की जाए और इसकी ज़िम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई। अब तक एसटीएफ की टीम ने लूट के आरोपयों में से मुठभेड़ में दो मारे जा चुके है जिनमे से एक मंगेश यादव था, जिसका STF ने एनकाउंटर किया था तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़ा करते हुए इसे फ़र्ज़ी बताया था साथ ही ये आरोप भी लगाया था कि योगी की पुलिस जाती देखकर कराई कर रही है और मंगेश को यादव जाति का होने के चलते उसे सटाकर गोली मारी गई। इसके बाद से ही लगतार यूपी की राजनीति में जाति का मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है, इसके साथ ही आपको बताते चले कि दो आरोपियों के मारे जाने के अलावा मुठभेड़ में चार आरोपियों की गिरफ़्तारी भी हुई है, डकैती की घटना का मास्टरमाइंड भी इस वक़्त जेल की सलाखों के पीछे बंद है। वही एसटीएफ की टीम ने दावा किया है कि इस घटना में फ़रार चल रहे तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी भी जल्द होगी।