Advertisement

Tik Tok के बाद Telegram, भारत में जल्द होगा बैन PM Modi का अहम फैसला

टेलीग्राम के प्रमुख पावेल ड्यूरोव की पेरिस में गिरफ्तारी के साथ ही कंपनी की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. आरोप है कि उनके मंच का इस्तेमाल काले धन को सफेद करने और ड्रग तस्करी जैसे अपराधों के लिए किया गया था. इसके बाद अब भारत में भी टेलीग्राम पर बैन का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि कंपनी ने ने कहा, "टेलीग्राम यूरोपियन यूनियन के नियमों का पालन करती है. इसका मॉडरेशन इंडस्ट्री मानकों के अनुरूप किया जाता है और हम इसमें लगातार सुधार कर रहे हैं."
Tik Tok के बाद Telegram, भारत में जल्द होगा बैन PM Modi का अहम फैसला

Telegram एक सोशल ऐप है जिसे हम कई कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं, चाहे वो जानकारी से जुड़ी हो या फिर मनोरंजन से। Telegram का इस्तेमाल विश्वभर में किया जाता है। लेकिन अब इसी Telegram पर खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, Telegram के फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि टिक टॉक, शीन, क्लब फैक्ट्री की तरह इसे भी बैन कर दिया जाएगा।

पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी तब हुई जब वो अपने प्राइवेट जेट से फ्रांस पहुंचे। फ्रांसीसी पुलिस की तरफ से पेरिस में ड्यूरोव को गिरफ्तार किए जाने के बाद फ्रांसीसी न्यायपालिका ने उनकी प्रारंभिक अवधि को बढ़ा दिया। अब पुलिस के पास 96 घंटे हैं, और इस दौरान पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है। 39 साल के ड्यूरोव के पास फ्रांस और रूस दोनों की नागरिकता है। शनिवार को अजरबैजान से फ्रांस के पेरिस के ले बॉर्गेट एयरपोर्ट पहुंचे ड्यूरोव को पुलिस ने वहीं से हिरासत में लिया था। अगर ड्यूरोव पर लगे आरोप कोर्ट में सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है।

क्या है आरोप?

टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव पर आरोप है कि उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गैर-कानूनी कामों में भी होता है। टेलीग्राम के जरिए ड्रग ट्रैफिकिंग और बाल यौन शोषण की तस्वीरों को इधर-उधर बेचा जा रहा है।मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने सोमवार को कहा कि सीईओ पावेल ड्यूरोव, जिन्हें फ्रांस में गिरफ्तार किया गया है, उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। यह दावा करना बेतुका है कि कोई प्लेटफॉर्म का मालिक उसके दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार है। कंपनी ने आगे कहा, "टेलीग्राम, यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करती है और Digital Services Act का भी। इसका मॉडरेशन इंडस्ट्री मानकों के अनुरूप किया जाता है और हम इसमें लगातार सुधार कर रहे हैं।"

Telegram को भारत सरकार करेगी बैन?

पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद भारत भी इस मामले पर गंभीर नजर आ रहा है। IT मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से जानकारी मांगी है कि क्या भारत में भी किसी नियम का उल्लंघन किया गया है। खैर, अब जो सबसे बड़ा सवाल है वो यह है कि क्या कोई शिकायत है? क्या भारत में भी ऐसी ही स्थिति है? अगर नहीं, तो स्थिति क्या है? और क्या इस पर कार्रवाई की जरूरत है? अगर इन सारे सवालों का जवाब मिलता है और टेलीग्राम पर लगे आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि टिक-टॉक, शीन, या अन्य चीनी ऐप की तरह टेलीग्राम भी भारत में बैन हो जाएगा।

Advertisement

Related articles

Advertisement