Advertisement

मुसलमानों के लिए AIMJ का फतवा, मौलाना साहब ने कहा : जश्न मनाना नाजायज है...

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुस्लिम समुदाय के लिए एक फतवा जारी कर दिया है। हिदायत दे डाली की नए 'साल का जश्न ना मनाएं... मुसलमानों को नए साल का जश्न मनाने से बचना चाहिए...'
मुसलमानों के लिए AIMJ का फतवा, मौलाना साहब ने कहा : जश्न मनाना नाजायज है...
नए साल में जश्न मनाने के बारे में सोच रहे हैं, डिसाईड कर रहें है कि कहां जाएं, प्लानिंग बना रहे है कि किसके साथ जाएं, और आप मुसलमान भी है।तो रूको जरा सबर करों क्योंकि अगर आप मुसलमान है, तो ये खबर आपके लिए है। क्या है पूरा माजरा समझाते है इस खास वीडियो में। तो आखिर तक बने रहिएगा।

हाथों में लेटर, चेहरे पर गुस्सा, और जुबां पर हिदायत। आप सोच रहें होंगे की आखिर मौलाना साहब हाथों में किस तरह का लेटर लिए हुए है। दरअसल नए साल के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी है। 2025 के लिए लोग जोर-शोर से तैयारियों में जुटे है। अभी जश्न का रंग चढ़ा भी नहीं था कि मुसलमानों के लिए फतवा जारी हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुस्लिम समुदाय के लिए एक फतवा जारी कर दिया है। हिदायत दे डाली की 'नए साल का जश्न ना मनाएं। मुसलमानों को नए साल का जश्न मनाने से बचना चाहिए।"


मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवे में कहा है कि 'नया साल जनवरी से शुरू होता है जो गैर मुस्लिमों का धार्मिक कार्यक्रम है। ऐसे में इसे मुस्लिमों को नहीं मनाना चाहिए। ये जायज नहीं है।  उन्होंने कहा कि नए साल का जश्न मनाना, नाच गाना करना, पटाखे जलाना, कि नए साल का जश्न मनाना मुबारकबाद देना ये सारे काम इस्लामी शरीयत में नाजायज हैं'

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी की बातें और जो फतवा जारी हुआ है। उसपर आप क्या कहेंगे क्या सच में नए साल का जश्न माना और खुशी में शामिल होना हराम है।
Advertisement

Related articles

Advertisement