Airplane Threat : भारतीय विमानों को लगातार मिल रही धमकियों के बीच विमानन मंत्रालय ने उठाया सख्त कदम !
अकासा और इंडिगो एयरलाइंस के विमानों को फिर से बम होने की धमकी मिली है। इनमें दोनों ही कंपनियों के 5-5 विमान शामिल हैं। बता दें कि इस हफ्ते में अब तक कुल 70 विमानों को बम की धमकियां मिल चुकी हैं।
बीते कई महीनों से विमानों को मिल रही बम धमकी का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को फिर से 10 विमानों में बम होने की धमकी मिली है। बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। बता दें कि यह धमकी अलग-अलग विमान कम्पनियों को मिली है। इनमें अकासा और इंडिगो के 5-5 विमान शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते अब तक करीब 70 से ज्यादा धमकियां मिल चुकी हैं। जिसकी वजह से कई उड़ाने प्रभावित हुई हैं और उनमें देरी हुई है। कई फ्लाइट्स के उड़ानों को भी डाइवर्ट किया गया है। हालांकि जांच में सभी धमकियां झूठी निकली और सिर्फ अफवाह फैलाने के लिए दी गई थी।
अकासा और इंडिगो के विमानों को मिली बम धमकी
आपको बता दें कि इंडियन फ्लाइट्स कंपनी इंडिगो ने दो फ्लाइट्स को लेकर बयान जारी किया हैं। इनमें एक विमान को लेकर कहा गया है कि " मुंबई से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने वाली 6E 17 से जुड़ी स्थिति से अवगत है। हमारी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सभी दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं"।
वहीं दूसरे बयान में इंडिगो ने कहा है कि " हम दिल्ली से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 11 से जुड़ी स्थिति से वाकिफ हैं। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं "।
नागर विमानन मंत्रालय ने इन धमकियों को लेकर क्या कहा
विमानन कंपनियों को लगातार मिल रही झूठी धमकियों की वजह से विमानन मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। इस तरह की धमकी देने वाले अपराधियों को "नो फ्लाई" सूची में डालने जैसे सख्त नियम बनाने जा रहा है। इसका मकसद उपद्रवियों की पहचान करना और उन्हें विमान से चढ़ने पर प्रतिबंधित करना है।
लगातार मिल रही धमकियों से करोड़ों रुपए का हो रहा नुकसान
बीते एक हफ्ते में करीब 70 से ज्यादा विमानों को बम होने की धमकी मिल चुकी है। इन धमकियों की विमान कम्पनियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। वही धमकी देने वाले कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंटस को भी ट्रैक किया जा रहा है।
Input: IANS