Advertisement

अयोध्या को लेकर अजय राय ने दिया ऐसा बयान, बढ़ गई राज्य की सियासी हलचल

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक ऐसा बयान दे दिया है। जिसने राज्य की सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है। उन्होंने इस सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी की प्लानिंग को सबके सामने ला दिया है।
अयोध्या को लेकर अजय राय ने दिया ऐसा बयान, बढ़ गई राज्य की सियासी हलचल
चुनाव हो या ना हो देश की राजनीति में सबसे ज़्यादा उत्तर प्रदेश की बनी रहती है। ऐसे में यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद अब एक बार फिर एक ऐसी विधानसभा सीट है। जहाँ उपचुनाव होने है, इसको लेकर सभी सियसि दलों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक ऐसा बयान दे दिया है। जिसने राज्य की सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है। उन्होंने इस सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी की प्लानिंग को सबके सामने ला दिया है। 


दरअसल, अजय राय ने जिस विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर बयान दिया है वो है, अयोध्या की मिल्कीपर की विधानसभा सीट। इस सीट को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'कांग्रेस पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ेगी, हम लोग साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए है। पार्टी के आलाकमान ने सभी राज्य कार्यसमितियों को भंग कर दिया है और अब 2027 की तैयारी कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि हम 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे।' वही साल 2027 विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा उस वक़्त की जो परिस्थिति रहेगी पार्टी वैसा फ़ैसला करेगी। फ़िलहाल विपक्षी पार्टीयां मिलकर मज़बूती से साथ खड़ी है। 


अयोध्या की मिल्कीपुर में कब होगा उपचुनाव ?

बताते चले कि पिछले दिनों यूपी मकी नौ विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी 7 और समाजवादी पार्टी 2 सीट जीती थी। इससे पहले ही समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर सीट पर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया था लेकिन चुनाव आयोग ने उस सीट पर उपचुनाव का एलान नहीं किया था। इस बीच ख़बरें ये सामने आ रही है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ मिलकीपुर में उपचुनाव कराए जा सकते है। साथ ही अजय राय ने बसपा चीफ़ पर भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की देश में बीजेपी के लिए भी सबसे बड़ी B टीम की तरह काम मायावती काम कर रही है।
Advertisement

Related articles

Advertisement