Advertisement

Ajeet Bharti ने खोली बजरंग की ‘पोल’ ! बोले- भाई तू अब चुनावों पर ध्यान दे

मोदी के खिलाफ बजरंग पुनिया लगातार हल्ला बोल कर रहे हैं। बिना नाम लिए वो बार बार कह रहे हैं कि विनेश सिस्टम से हार गई। अब बजरंग पुनिया के ट्ववीट पर अजीत भारती भड़के हैं।
Ajeet Bharti ने खोली बजरंग की ‘पोल’ ! बोले- भाई तू अब चुनावों पर ध्यान दे

हमारी छोरियां छोरों से कम क़तई नहीं हैं, लेकिन ये बात 100 ग्राम ज़्यादा वजन कहकर विनेश को फाइनल से बाहर करने वाले कहां समझेंगे ? और समझना भी नहीं चाहिए क्योंकि नियम तो नियम है और सबके लिए बराबर है।विनेश का परिवार भी इस बात को साफ़ कर चुका है कि कहीं कोई षड्यंत्र नहीं हुआ, फिर पता नहीं कुछ लोग इसमें भी मोदी जी का हाथ क्यों बता रहे हैं।अरे International लेवल का मैच था भाई वो कोई हलवा थोड़ी था की मशीन ख़राब कर दी होगी ज़्यादा कुछ खिला दिया होगा।वग़ैरह वग़ैरह खैर, राजनेताओं को कम से कम अब तो इस पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए और हां कुछ खिलाड़ियों को भी जैसे बजरंग पूनिया।

अजीत भारती ने खोली बजरंग की ‘पोल’ 


No Doubt बजरंग पूनिया एक बेहतरीन एथलीट हैं, उन्होंने देश का सीना एक बार नहीं बल्कि कई बार गर्व से चौड़ा कराया है। हमें और आपको जश्न मनाने का मौका दिया है लेकिन राजनीति अगर बजरंग करेंगे तो फिर आलोचना का सामना करना पड़ेगा।एक खिलाड़ी के तौर पर उनका सम्मान हमेशा रहेगा लेकिन राजनीतिज्ञों का मोहरा बनेंगे तो नपेंगे।अभी कुछ वक्त पहले अजीत अंजुम के साथ एक शो में गेस्ट बनकर बैठे बजरंग ने अजीत की बातो में हां में हां मिलाते हुए किसी भी षड़यंत्र से इंकार किया था लेकिन ट्विटर पर विनेश का नाम ले लेकर पता नहीं क्यों कह रहे हैं कि आप हारी नहीं आपको हराया गया है।

हालांकि उनका दावा बहुत देर तक दबदबा कायम नहीं कर सका क्योंकि अजीत भारती का ग़ुस्सा उन पर फूट पड़ा। वही पत्रकार अजीत भारती जो अकसर अपने विरोधियों को ऐसी भाषा में जवाब देते हैं कि फिर कोई पलट कर उनसे नहीं भिड़ता।जी हां वही अजीत भारती तो पहले तो बंजरग पुनिया ने X पर ट्वीट करते हुए क्या लिखा था वो सुनिये। वो लिखते हैं- विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो ।

बजरंग ने ये ट्वीट विनेश के उस ट्वीट पर किया जिसमें उन्होंने लिखा था-मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024।आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी, अब बजरंग के इस ट्वीट पर पत्रकार अजीत भारती ने लिखा- तू अब हगना बंद कर दे भाई और हरियाणा चुनावों पर ध्यान दे। कल ही तूने अजीत अंजुम के शो पर स्वीकारा है कि कुछ षड्यंत्र नहीं है। आज तू इशारे कर रहा है कि सिस्टम (यानी मोदी) ने उसके साथ षड्यंत्र रचा है। विनेश हारी है, अपने कारण हारी है, पर हाँ इससे उसका खिलाड़ी होना कम नहीं जाता। कई एथलीट इस तरह से बाहर होते हैं। खेलों में यह भी होता है कई बार। वो भारत की बेटी है, गौरव है, तू भी भारत का बेटा है, गौरव है। लेकिन जब राजनीति करोगे तो उसी भाषा में लोग उत्तर भी देंगे।

अजीत भारती के पोस्ट पर कमेंट करते हुए राय साहब पटना वाले नाम के यूज़र ने लिखा- एक खिलाड़ी तब तक ही खिलाड़ी रहता है जब तक वो खेल पे ध्यान रखता, राजनीति करने वाला खिलाड़ी हो ही नहीं सकता। शिव कुमार नाम के यूज़र ने लिखा- बजरंग पूनिया को राजनीति करनी है कल इसने ईमानदारी से स्वीकारा, आज आका के निर्देशों पर फिर किसी और को ब्लेम गेम कर रहा है। स्वाति नाम की यूजर ने लिखा- देश के गौरव देश का अपमान नहीं करते..पता नहीं इतना hype क्यों किया जा रहा इस घटना को क्या पहली बार weight कम या ज्यादा होने से खिलाड़ी disqualified हुए हैं? क्या भविष्य में ऐसा नहीं होगा? और सबसे जरूरी बात जंग पर जाना है तो अपने हथियार में जंग लगने से खुद ही बचाना होता है।vinesh की पूरी टीम कोच, डायटिशियन सब उनके पसंद के थे।। जब बकैती हीं करनी है तो इल्जाम ये भी लगाया जा सकता है Modi Ji को बदनाम करने के लिए ये सब प्रोपेगेंडा उन्होंने स्वयं की है!!

कुछ इसी तरह से अजीत भारती से लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स तक बजरंग पूनिया की खिल्ली उड़ा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement