Advertisement

Modi को सत्ता से हटाने का ख्वाब देखने वाले Kamal Haasan को Ajeet Bharti ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ऐसा लग रहा है उनकी राजनीति अब इसी पर आ कर टिक गई है कि कैसे और किस तरह से मोदी सरकार का विरोध करें। यही वजह है कि एक्टिंग और राजनीति साथ साथ करने वाले कमल हसन ने मोदी सरकार के बजट जारी करते ही उन पर जोरदार तंज मार दिया। जिस पर पत्रकार अजीत भारती ने भी ऐसा जवाब दिया जिसे सुन कर कमल हसन तो कमल हसन। इंडिया गठबंधन वाले भी सुनकर बौखला जाएंगे।
Modi को सत्ता से हटाने का ख्वाब देखने वाले Kamal Haasan को Ajeet Bharti ने दिया मुंहतोड़ जवाब
 Kamal Haasan : कभी बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक। अपनी दमदार एक्टिंग से तहलका मचाने वाले दिग्गज कलाकार  Kamal Haasan जबसे राजनीति का रास्ता पकड़े हैं। ऐसा लग रहा है उनकी राजनीति अब इसी पर आ कर टिक गई है कि कैसे और किस तरह से मोदी सरकार का विरोध करें। यही वजह है कि एक्टिंग और राजनीति साथ साथ करने वाले कमल हसन ने मोदी सरकार के बजट जारी करते ही उन पर जोरदार तंज मार दिया। जिस पर पत्रकार अजीत भारती ने भी ऐसा जवाब दिया जिसे सुन कर कमल हसन तो कमल हसन। इंडिया गठबंधन वाले भी सुनकर बौखला जाएंगे।


दरअसल लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने 23 जुलाई को तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। और 48 लाख करोड़ के इस भारी भरकम बजट में देश के तमाम राज्यों को कुछ ना कुछ जरूर दिया।  लेकिन इसके बावजूद विपक्ष मोदी सरकार के बजट पर सवाल उठाने लगा।  यहां तक कि जिस बिहार के लिए विपक्ष विशेष राज्य का दर्जा मांगता था। उसी बिहार को मोदी सरकार ने बजट में जब करीब साठ हजार करोड़ की सौगात दे दी तो। यही विपक्ष इसमें भी विरोध ढूंढ़ते हुए सवाल उठाने लगा कि बिहार को इतना ज्यादा क्यों दे दिया। तो वहीं दूसरी तरफ साउथ एक्टर कमल हसन ने तो सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट में मोदी सरकार को बजट के लिए धन्यवाद भी दिया और सत्ता से बेदखल होने की बात भी कर दी। उन्होंने एक्स पर गये पोस्ट पर लिखा।" NDA बजट के लिए बधाई, उम्मीद है INDIA का बजट आएगा"

कमल हसन एक्टर के साथ साथ मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के नेता भी हैं। यही वजह है कि उन्होंने मोदी सरकार पर तंज मारते हुए जल्द ही इंडिया गठबंधन का बजट आने की उम्मीद जताई और ये तभी होगा जब मोदी सरकार गिरेगी। और इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा। यही वजह है कि कमल हसन ने इस ट्वीट के बहाने मोदी सरकार के गिरने की बात की। जिस पर पत्रकार अजीत भारती ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा। "तेरी इस आशा की गति बिलकुल वैसी ही होगी जो अभी तेरे INDIAN 2 की हुई"


मोदी सरकार के हटने की उम्मीद लगाए बैठे कमल हसन को पत्रकार अजीत भारती ने उन्हें उनकी नई नई फिल्म इंडियन टू की याद दिला दी। और यहां तक कह दिया कि जो हाल इंडियन टू फिल्म का हुआ है। वही हाल इंडिया गठबंधन का भी होगा।और ये बात उन्होंने दरअसल इसलिये कही। क्योंकि 12 जुलाई को ही कमल हसन की ये मूवी रिलीज हुई। जिसका बजट ढाई सौ करोड़ है। जबकि कमाई के मामले में कमल हसन की ये फिल्म इस कदर फिसड्डी साबित हुई की।  फिल्म की लागत वसूलने में भी कमल हसन के पसीने छूट रहे हैं। अब तक महज डेढ़ सौ करोड़ की कमाई करने वाली कमल हसन की फिल्म को अब तो दर्शक भी नहीं मिल रहे हैं। महज दो हफ्तों में ही इंडियन टू ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया।  यही वजह है कि मोदी सरकार को सत्ता से हटाकर इंडिया गठबंधन की सरकार आने का ख्वाब देख रहे कमल हसन को पत्रकार अजीत भारती ने उन पर उन्हीं की फिसड्डी फिल्म इंडियन टू की याद दिलाकर जोरदार पलटवार किया। वैसे आपको क्या लगता है। क्या कमल हसन की बात सच साबित होगी और केंद्र में विपक्षी इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी। 
Advertisement
Advertisement