Advertisement

Rahul की विस्फोटक ‘सच्चाई’ बता Ajeet Bharti ने Congress को हिला डाला

अयोध्या का ‘मजाक’ उड़ा रहे Rahul Gandhi को पत्रकार Ajeet Bharti ने ग़ज़ब धो डाला ! देखिए राहुल ना क्या कहा था और उसका जवाब अजीत भारती ने किस तरह से दिया ?
Rahul की विस्फोटक ‘सच्चाई’ बता Ajeet Bharti ने Congress को हिला डाला
Rahul Gandhi : कभी हिंदुओं को हिंसक बताते हैं (बाइट) कभी आडवाणी के आंदोलन को हराने की बात करते हैं (बाइट) राहुल गांधी 99 सीटें क्या ले आए डंके की चोट पर एक बार नहीं बार बार हिंदुओं की आस्था को आघात पहुंचाते हैं। क्या Rahul Gandhi  फ्रंटफुट पर खेलकर हिंदुओं को साफ़ संदेश दे रहे हैं ? क्या किसी एक वोटबैंक को खुश करने के लिए राहुल अपनी ओच्छी राजनीति पर उतर आ रहे हैं ? सेक्युरिज्म की बात करने वाले राहुल अब कम से कम मोदी को हिंदुत्वादी या फिर मुस्लिम विरोधी ना कहें तो ज़्यादा अच्छा होगा।



अभी कुछ वक़्त पहले की ही तो बात है जब सदन में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व निभाते हुए राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बता डाला था। हालांकि अपनी बात संभालते हुए उन्होंने इसे बीजेपी से जोड़कर भी कह दिया था, सदन के अंदर दिए गए बयान को बाहर बैठी बहन प्रियंका गांधी भी एक्स्प्लेन करने आ गई थी। लेकिन इस बीच विवाद ऐसा बढ़ा की बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस को जमकर घेरा था।



एक विवाद ख़त्म नहीं हुआ कि इसी बीच राहुल ने साफ़ कह दिया कि जो आंदोलन आडवाणी जी ने चालू की थी उस आंदोलन को जिसका सेंटर अयोध्या था, उस मूवमेंट को INDIA गठबंधन ने अयोध्या में हरा दिया है।



राहुल गांधी के इस बयान के बाद से भी बवाल मचा हुआ है। अब जाने माने पत्रकार अजीत भारती ने राहुल गांधी को जमकर खरी खोटी सुनाई। अजीत भारती ने राहुल के बयान पर तंज कसते हुए लिखा- इस महामूर्ख को कौन बताएगा कि राम मंदिर आंदोलन का समापन मंदिर बनने पर हो चुका है। हां, अयोध्या की हार भाजपा के गले का अल्बाट्रॉस है, उसे उतारने में पार्टी को समय लग जाएगा। अजीत भारती के इस पोस्ट पर एक यूज़र ने लिखा- कितनी विडम्बना की बात है की LOP इस तरह से सनातन के विरुद्ध बाते कर रहा है.. रामजन्म भूमि आंदोलन सिर्फ बीजेपी का ही, प्रत्येक हिन्दू का आंदोलन था जिसे वह 500 सालों से लड़ रहा था! 

Advertisement

Related articles

Advertisement