खेल करने के चक्कर में बर्बाद अजित पवार, दाउद को लेकर भयंकर भिड़ गए मोदी के दो साथी !
BJP पहले से नवाब मलिक को चुनाव लड़ाने के खिलाफ रही है। इसी कारण एनसीपी ने भी पहले नवाब मलिक की जगह उनकी बेटी सना मलिक को टिकट दिया था। लेकिन सबके मन में यही सवाल आ रहा है कि आखिर एनसीपी ने नवाब मलिक को अंतिम क्षण में मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से टिकट क्यों दिया।