'Thankyou Congress' बोलकर अखिलेश ने राहुल की बढ़ा दी टेंशन, क्या रही वजह?
क्यों छीनी गई सपा से एक सीट?
I.N.D.I.A गठबंधन में DMK एक प्रमुख पार्टी है। और इसी पार्टी के एक नेता टीआर बालो ने आगे की रो में सीट की मांग की। इसके बाद से आगे की रो की सिटिंग अरेंजमेंट को बदलना पड़ा। और इसके बाद ही सपा से कांग्रेस ने एक सीट छीन ली और उसे दूसरी रो में शिफ्ट कर दिया। यह बात अखिलेश को नागवार गुजरी और उन्होंने तंजिया लहजे में राहुल गांधी को 'Thank you Congress' कहकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
दरअसल, सिटिंग अरेंजमेंट के बदलाव में LOP (Leader of Opposition) की बड़ी भूमिका होती है। अपने ब्लॉक में बैठने वाले नेताओं का फैसला लेने में LOP का अहम रोल होता है। लोकसभा अध्यक्ष के फैसले पर LOP की सहमति होती है। 8 लोगों की सीट में सिर्फ एक सीट पाकर सपा और खासकर अखिलेश नाराज हो गए। और यह नाराजगी उन्होंने 'Thank you Congress' कहकर जाहिर की।
वैसे तो दोनों नेताओं की तल्खी की तस्वीरें दिख ही रही हैं। तभी एक और खबर सामने आई कि अखिलेश की पत्नी और लोकसभा सांसद डिंपल यादव खुद स्पीकर के पास पहुंची और दरख्वास की कि अवधेश प्रसाद की सीट को भी आगे रखा जाए।
डिंपल यादव तो कह रही हैं कि कोई नाराजगी नहीं है, सब कुछ ठीक है। पर क्या सच में सब कुछ ठीक है?