Advertisement

भरी संसद में अखिलेश ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ़, सुनकर सभी रह गए दंग

भरी संसद में अखिलेश ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ़, सुनकर सभी रह गए दंग
भरी संसद में अखिलेश ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ़, सुनकर सभी रह गए दंग

सोमवार को सदन के अंदर एक ऐसी तस्वीर देखी गई, जिसने सभी को दंग कर दिया। सदन में UPSC Aspirants की मौत को लेकर बवाल मचा हुआ था।एक के बाद एक कई पार्टियों के सांसदों ने इस पर अपनी अपनी बात रखी और इसका जिम्मेदार आप सरकार को बताया। तभी बारी आई सपा सांसद अखिलेश यादव की पर इस दौरान अखिलेश ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे ये साफ झलका की वो योगी आदित्यनाथ के फैन है। सपा सांसद अखिलेश यादव ने  योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर नीति की तारीफ कर डाली। उन्होंने कहा - यह एक दर्दनाक घटना है. योजना बनाना और एनओसी प्रदान करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है, सवाल यह है कि कौन जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है. यह अवैध निर्माण का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम यूपी में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, क्या यह सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?’अखिलेश के इस बयान से साफ हो गया है कि चाहे अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए वो कितना ही योगी आदित्यनाथ और उनके नीतियों, खासकर बुलडोजर को कोस लें लेकिन उनका अंतरमन जानता है कि अपराधियों का एक ही इलाज है बुलडोजर।

इधर इस मामले पर राजनीति गरमायी हुई है, जहां एक तरफ सारी पार्टियां इस घटना की जिम्मेदार AAP सरकार को ठहरा रही है।वहीं इस मामले पर आप अपना पलड़ा झाड़ती नजर आ रही है और पूरी घटना के लिए LG और BJP पर ठीकरा फोड़ रहें है।

Advertisement

Related articles

Advertisement