Advertisement

मोदी के साथ आये अखिलेश यादव ! मिलकर राहुल को ‘खदेड़ा’ !

वीर सावरकर पर सदन में बोलकर बुरे फंसते हुए नज़र आ रहे हैं राहुल गांधी। हालात अब ऐसे हो गये हैं कि बीजेपी के साथ साथ सपा भी राहुल के ख़िलाफ़ खड़ी हो गई है। ऐसा लग रहा है जैसे इस गठबंधन में भी अब दरार पड़ती जा रही है।
मोदी के साथ आये अखिलेश यादव ! मिलकर राहुल को ‘खदेड़ा’ !
कहते हैं वीर सावरकर होना आसान नहीं। शायद इसलिए क्योंकि अंग्रेजों से लोहा लेते हुए जिस तरह से उन्हें काला पानी की सज़ा सुनाई गई, वहां पर उन्हें बहुत बुरी तरह से यातनाएं दी गई, उस बहादुर सावरकर ने हार नहीं मानी। उस वक़्त भी कांग्रेस और महात्मा गांधी के कट्टर आलोचन माने जाने वाले वीर सावरकर को लेकर आज जब भी कभी बहस छिड़ती है तो राहुल गांधी तमतमा जाते हैं। वहीं बीजेपी उनका गुणगान करती नहीं थकती। वीर सावरकर का नाम तो गाहे बगाहे सदन की कार्रवाई के बीच भी उठ जाता है। जैसे कि हाल ही में एक बार फिर उठा। लेकिन इस बार जिस तरह से राहुल ने इस मुद्दे को उठाया उस पर बीजेपी के साथ साथ अखिलेश के करीबी नेता भी उन पर फ़ायर हो गये।

दरअसल शनिवार को लोकसभा में संविधान के 75 साल के सफ़र पर चर्चा हो रही थी। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर निशाना साधा और सदन में संविधान मनुस्मृति की कॉपी लहराने लगे। राहुल गांधी ने इस दौरान सत्ता पक्ष से पूछा कि आपके नेता ने संविधान की जगह मनुस्मृति से देश को चलाने की वकालत की थी। 

राहुल के इस बयान पर जहां एक तरफ़ पूरी बीजेपी ख़फ़ा हो गई और सदन में मौजूद सांसदों ने उनको जवाब देना शुरू कर दिया तो वहीं इस मुद्दे पर अब बीजेपी को सपा का साथ भी मिलता दिख रहा है। सदन में खड़े होकर निशिकांत दुबे ने किस तरह से राहुल को खरी खोटी सुनाई पहले तो वो सुन लीजिये।

सदन के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी बीजेपी नेताओं ने राहुल को जमकर खरी खोटी सुनाई।किरन रिजिजू ने तो बक़ायदा एक लेटर की कॉपी शेयर करते हुए लिखा- this document is for rahul gandhi ji as he made an incorrect statement in loksabha about veer Savarkar. Indira Ji

सिर्फ़ यही नहीं वीर सावरकर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी पर तो सपा नेता भी भड़क गये। अखिलेश के करीबी और सपा के वरिष्ठ नेता IP Singh ने राहुल गांधी को सोचकर बोलने की सलाह दे डाली। उन्होंने अपने X अकाउंट पर एक लेटर शेयर करके हुए लिखा- महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी के बारे में यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने उन्हें भारत का एक महान सपूत बताया था।किसी भी स्वतंत्रता सेनानी के बारे में एक भी गलत शब्द बोलने से पूर्व 100 बार मंथन करना चाहिए..भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिये थे। मैं देशवासियों से अपील करता हूँ कि वे पोर्टब्लेयर कालापानी अवश्य जाय सेलुलर जेल और वह काल कोठरी देखें जिसमें उन्होंने अपनी जवानी खपा दी थी। आज तो लोग नाखून कटवाकर शहीद बन रहे हैं। 

बहरहाल, वीर सावरकर को भला बुरा कहने वाले राहुल गांधी को बीजेपी और सपा नेताओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement