Advertisement

अवधेश प्रसाद की सीट बदलने से क्या सच में कांग्रेस से नाराज है अखिलेश यादव ?

सदन के अंदर बदली गई सिटिंग व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस प्रति से नाराज़ बताए जा रहे थे। इन अटकलों के बीच सपा प्रमुख की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
अवधेश प्रसाद की सीट बदलने से क्या सच में कांग्रेस से नाराज है अखिलेश यादव ?
देश की 18 वीं लोकसभा में सांसदों के सदन में बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। नई सिटिंग व्यवस्था के तहत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद अवधेश प्रसाद की सीट को दूसरी पंक्ति में कर दिया गया है। जिसके बाद वो अपने पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बग़ल में नहीं बैठा पाएंगे। सदन के अंदर बदली गई सिटिंग व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस प्रति से नाराज़ बताए जा रहे थे। इन अटकलों के बीच सपा प्रमुख की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि जो सदन में सीट की व्यवस्था को तय करते है उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 


दरअसल, गुरुवार को ख़बर सामने आई थी कि सदन के अंदर बदली गई सिटिंग व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव नाराज़ हो गए है। कहा जा रह था कि फ़ैज़ाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद सदन में पहले आगे की पंक्ति में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अपने पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बग़ल में बैठते थे लेकिन नई व्यवस्था में उन्हें जब दूसरी पंक्ति में सीट दी गई तो पार्टी ने इस बत का विरोध किया और लोकसभा के स्पीकर से इसको लेकर अनुरोध भी किया है। इस मामले में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रमुख ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि "मैं कांग्रेस से इस बात पर नाराज नहीं हूं लेकिन, जो भी सीटों का आवंटित करते हैं, उन्हें ये भी याद रखना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी हर स्तर पर हमारे गठबंधन को लड़ाने की कोशिश करेगी।"


बीजेपी ने फैलाया झूठ

सपा प्रमुख ने इस इंटरव्यू के दौरान बीजेपी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा है कि "बीजेपी नहीं चाहती है की विपक्षी इंडिया ब्लॉक में शामिल डाल एकजुट हों, इसलिए सदन के अंदर इंडिया गठबंधन के लोगों की सिटिंग व्यवस्था कैसी हो इस पर ध्यान देना चाहिए और जो लोग ये बता रहे है की सपा इस विषय को लेकर कांग्रेस से नाराज़ है उन्हें मैं बताना चाहता हूँ की ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, इसे हम ख़ुद सॉल्व कर लेंगे। 


ग़ौरतलब है लोकसभा चुनाव में जब सामजवादी पार्टी ने अयोध्या-फ़ैज़ाबाद लोकसभा सीट अपर अवधेश प्रसाद की जीत को लेकर बीजेपी पर हमेशा हमला किया। इसके बाद जब सदन की शुरूआत हुई तो उन्हें अपने बग़ल वाली सीट पर एक ईनाम के तौर पर बैठाया। इस बीच अब नई सिटिंग व्यवस्था के होने से अब राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच भी दूरी आ गई है। वही अवधेश प्रसाद दूसरी पंक्ति में डिंपल यादव के बग़ल में बैठ रहे है। 
Advertisement
Advertisement