अखिलेश के अबू को हराने के लिए बड़ा खेल ! नवाब मलिक को बीजेपी ने टिकट दिया !
महाराष्ट्र की मानखुर्द सीट जहाँ से सपा के विधायक है अबू आजमी , यहाँ 50 प्रतिशत मुस्लिम वोट है, और ये सीट कभी बीजेपी के खाते में गई नहीं है , लेकिन यहाँ से अजित पवार गुट के नेता नवाब मालिक को एनसीपी ने उतार दिया , जब की बीजेपी इसके विरोध में थी, और पहले ही कहा था की शिंदे के सुरेश पाटिल को यहां से उतारा जा रहा है ,और हम भी प्रचार नहीं करेंगे लेकिन बावजूद इसके अजित पवार ने नवाब को उतार दिया कही ये मुस्लिम वोटबैंक काटने की बीजेपी की साजिश तो नहीं है