Amethi Murder Case : अमेठी हत्याकांड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मृतक टीचर सुनील के पिता से फोन पर की बात !
अमेठी हत्याकांड में शिक्षक सुनील कुमार के पिता से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत कर हालचाल जाना। अमेठी सांसद केएल शर्मा ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर राहुल और सोनिया की बातचीत कराई। अमेठी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अमेठी के शिक्षक और पत्नी के साथ 2 बच्चों की नृशंस हत्या मामले में सियासत बढ़ती जा रही है। अमेठी मर्डर केस में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन हत्या के बाद से ही शिक्षक के घर प्रदेश के नेताओं का जमावड़ा हर रोज जुट रहा है। पूरे यूपी को हिला देने वाली इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बता दें कि 2 दिन पहले यूपी सरकार में शिक्षक सुनील कुमार और उनकी पत्नी के साथ 2 बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाला आरोपी शिक्षक की पत्नी का प्रेमी था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा देने के साथ पीड़ित परिवार को हर तरह से मदद की बात कही है। अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी और मायावती ने इस दलित परिवार की हत्या पर अपना दु:ख जताया है। लेकिन हत्या के बाद पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से सियायत तेज़ हो गई। इस बीच मामला अमेठी और रायबरेली से जुड़ा होने की वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने शिक्षक सुनील कुमार के पिता से फोन पर बातचीत की।
राहुल और सोनिया गांधी ने मृतक सुनील के पिता से फोन पर बातचीत की !
अमेठी सांसद केएल शर्मा ने मृतक शिक्षक के पिता और परिवार से मुलाकात की। केएल शर्मा रायबरेली में मृतक के घर पहुंच राहुल और सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत कराई। अमेठी सांसद केएल शर्मा ने कहा " कि राहुल गांधी को इस घटना की जानकारी दी गई। राहुल गांधी ने मुझे परिवार के साथ रहने को कहा है। मैं कल से ही लगातार परिवार के संपर्क में हूं। आज राहुल और सोनिया दोनों ने फोन पर बातचीत की है।
एक साथ 4 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी
बता दें कि 2 दिन पहले शाम के करीब 7 बजे के वक्त बाइक से घर पहुंचे आरोपी चंदन वर्मा ने एक साथ परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें शिक्षक सुनील कुमार,पत्नी पूनम भारती, 5 वर्षीय पुत्री श्रृष्टि, डेढ़ साल वर्षीय बेटी लाडो पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुई गोली मारी गई थी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे थे। अंदर देखा तो चारों की बॉडी खून से लथपथ पड़ी थी। घायलों को नजदीकी सिंहपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि शिक्षक सुनील कुमार रायबरेली जगतपुर थानांतर्गत सुदमापुर के निवासी थे। जिनका 4 साल पहले साल 2020 में स्थानांतरण हुआ था। वह कंपोजिट विद्यालय पन्हौना में टीचर थे। सुनील अमेठी जिले के शिवरतनगंज कस्बे में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे।
अमेठी हत्याकांड का आरोपी शिक्षक पत्नी का प्रेमी निकला
बता दें कि अमेठी हत्याकांड में हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से ही चंदन वर्मा की तलाशी में पुलिस लगी हुई थी। करीब 48 घंटे बाद मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। इस हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी चंदन वर्मा ने बीते 12 सितंबर को अपने व्हाट्सएप के स्टेटस में इस मर्डर को लेकर लिखा था कि " पांच लोग मरने जा रहे हैं मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा" खबरों के मुताबिक आरोपी चंदन शिक्षक और उसकी पत्नी के साथ दो बच्चों की हत्या के बाद वह खुद को भी गोली मारना चाहता था। यही वजह है कि उसने स्टेटस में पांच लोगों की हत्या की बात कही थी। चंदन वर्मा का अमेठी की शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी के साथ अफेयर भी था। लेकिन हाल ही के कुछ दिनों से चंदन सुनील की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था और डरा धमका कर चंदन बेटी की गंदी फोटो भेजता था। जिसकी वजह से सुनील की पत्नी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी चंदन और भी आगबबूला हो गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह सुनील और उनकी पत्नी,बच्चों के साथ मां-बाप को भी मारने की धमकी देता था।