Maharashtra में Aurangzeb के विवाद के बीच इस छोटी बच्ची ने अपनी कविता से दिया Abu Azmi को जवाब !
औरंगज़ेब पर अबू आज़मी के बयान से जो मुद्दा शुरू हुआ वो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा...महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए ये विवाद अब एक बार फिर महाराष्ट्र पहुंच गया है...महाराष्ट्र के अलग-अलग ज़िलों में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार से मांग की है कि छत्रपति संभाजी नगर में औरंगज़ेब की कब्र को तोड़ा जाए, उसे वहां से हटाया जाए इस बीच बाल कवयित्री आहुति शुक्ला ने औरंगजेब के प्रेमियों को करार जवाब दिया है