Advertisement

Waqf Bill के बीच Yogi ने दे दी चेतावनी- दंगा करने की हिम्मत की तो… !

Modi सरकार संसद में वक्फ बिल लेकर आई है तो CAA की तरह एक बार फिर वक्फ संशोधन बिल के विरोध के नाम पर यूपी में कोई बवाल ना हो इससे पहले ही सीएम योगी ने ऐसी चेतावनी दे दी है जिसे सुनकर दंगाइयों के दिल में खौफ भर जाएगा
Waqf Bill के बीच Yogi ने दे दी चेतावनी- दंगा करने की हिम्मत की तो… !

नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA विरोध के नाम पर कैसे पूरे देश में हिंसा और तांडव का नंगा नाच किया गया था, यह पूरा देश जानता है। कहीं थाने फूंक दिए गए थे, कहीं बसें फूंक दी गई थीं, तो कहीं विरोध प्रदर्शन के नाम पर महीनों तक सड़क घेर ली गई थी। जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तगड़ा एक्शन भी लिया था और चौराहों पर दंगाइयों के पोस्टर लगाकर उनसे नुकसान की भरपाई भी करवाई थी। इससे पूरे देश में एक नजीर पेश की गई थी।अब जब मोदी सरकार संसद में वक्फ बिल लेकर आई है, तो एक बार फिर वक्फ संशोधन बिल के विरोध के नाम पर यूपी में कोई बवाल न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही चेतावनी दे दी है, जिसे सुनकर दंगाइयों के दिल में खौफ भर जाएगा।

ये बात तो आप भी जानते हैं कि जब से मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल लेकर आई है, मुसलमान इसके विरोध में उतर आए हैं और देश के कोने-कोने में इस वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। क्योंकि वे यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि मोदी सरकार बिल लेकर आई है तो उसे पास करवा कर ही दम लेगी।

अगर वक्फ बिल पास हो गया, तो कहीं ऐसा न हो कि इसके विरोध के नाम पर यूपी में दंगे को अंजाम देने की कोशिश की जाए। यही वजह है कि 1 अप्रैल को बरेली के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों ही इशारों में दंगाइयों को पहले ही चेतावनी दे दी है कि दंगा करने की हिम्मत की तो एक झटके में दंगाइयों की संपत्ति जब्त करके उन्हें गरीबों में बांट दी जाएगी।

“दंगा करने की हिम्मत की तो एक झटके में दंगाइयों की संपत्ति जब्त करके उन्हें गरीबों में बांट दी जाएगी।”

योगी का यह ऐलान बता रहा है कि उन्होंने इशारों ही इशारों में दंगाइयों को चेतावनी दी है कि वक्फ बिल के विरोध की आड़ में दंगा करने के बारे में सोचना भी मत, नहीं तो सरकार ऐसा हाल करेगी कि खुद नुकसान की भरपाई करते हुए फिरेंगे।

इतना ही नहीं, योगी सरकार ने एहतियात के तौर पर पहले ही सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और जो पुलिस अधिकारी पहले से ही छुट्टी पर जा चुके हैं, उन्हें भी तुरंत ड्यूटी पर लौटने के लिए कह दिया गया है। क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि किसी भी तरह से हालात बेकाबू हों।

इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पहले ही पूरी तैयारी कर ली गई है। संवेदनशील जिलों में पुलिस ने फ्लैगमार्च भी बढ़ा दिया है।बहरहाल, वक्फ बिल के विरोध के नाम पर योगी सरकार ने जो सख्ती दिखाई है, वह स्पष्ट संकेत देती है कि सरकार किसी भी हालत में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Advertisement

Related articles

Advertisement