Adani के नाम पर चिल्ला रहे Rahul Gandhi को Amit Malviya ने दिया करारा जवाब !
गौतम अड़ानी इस वक़्त मुश्किलों में हैं।अमेरिका में अड़ानी पर गंभीर आरोप लगे हैं।आरोप ऐसे कि अड़ानी के एक दिन के अंदर अंदर शेयर गिर गये। एक दिन में 5.35 लाख करोड़ रूपये डूबने की ख़बर है। अडानी के ख़िलाफ़ तो US में अरेस्ट वॉरेंट तक जारी हो गया। जाहिर है राहुल गांधी इसे भारत में मुद्दा बना रहे हैं, लेकिन अमित मालवीय ने पूरा इतिहास बताकर रख दिया।