संसद में हुए बवाल पर अमित शाह ने अपने घर पर बुलाई बैठक, विपक्षी दलों पर फुल एक्शन की तैयारी!
संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की मामले को लेकर बीजेपी फुल एक्शन के मूड में है। गृह मंत्री अमित शाह अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी के ऊपर बीजेपी के दो सांसदों को धक्का देने का आरोप लगा है।
संसद में बीजेपी सांसद के घायल होने के बाद मचे बवाल को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर पर बैठक चल रही है। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हो रही है। करीब शाम 4:30 से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्षियों पर एक्शन को लेकर बैठक चल रही है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर बीजेपी के दो सांसदों को धक्का देने का आरोप लगा है। इस बैठक को लेकर माना जा रहा है कि विपक्ष बुरी तरीके से घिरने वाला है। फिलहाल इस बैठक में कौन-कौन शामिल हो रहा है। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन अमित शाह की अगुवाई में यह प्रेस कांफ्रेंस चल रही है।
क्या है धक्का-मुक्की का पूरा मामला ?
बता दें कि आज (19 दिसंबर) सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने अमित शाह द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों ने अमित शाह के द्वारा की गई टिप्पणी का जमकर विरोध जताया और मार्च निकाला। ऐसे में बीजेपी ने भी कांग्रेस पर बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। दोनों ही पक्षों की तरफ से तगड़ा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। इस बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की। जिसकी वजह से बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत जख्मी हो गए। दोनों ही सांसदों को नजदीकी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राहुल गांधी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर दी सफाई
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा द्वारा लगाए गए धक्का-मुक्की के आरोपों पर सफाई पेश करते हुए कहा कि "बीजेपी सांसदों ने उन्हें और कई अन्य विपक्षी सांसदों को संसद भवन में जाने से रोका।" राहुल ने इस पूरी घटना को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया और बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।