मोदी को सत्ता से बाहर करने का सपना देख रहे खड़गे पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिया तगड़ा जवाब
खड़गे के बयान पर अब गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के एक्स के ज़रिए पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस अध्यक्ष ने अपमानजनक व्यवहार करके ख़ुद अपने नेता और पार्टी को भी पीछे छोड़ दिया है।
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का अंतिम दौर चल रहा है। राज्य में दो चरण में मतदान हो चुके हो चुके है जबकि तीसरे और अंतिम चरम का मतदान 1 अक्टूबर को होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार भी रविवार की शाम 5 बजे थम चुका है। लेकिन चुनाव प्रचार थमनेसे पहले सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने पूरी ताक़त के साथ जनता के बीच जाकर एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी पार्टियों जमकर बयानबाज़ी की है। इसी क्रम में रविवार को जम्मू कश्मीर के जसरोटा में प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ( 83वर्षीय) की जनसभा के दौरान तबियत अचानक ख़राब हो गई। जैसे-तैसे वहाँ मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें संभाला, इसके बाद जैसे ही उनकी हालात स्थिर हुई तो फिर से उन्होंने अपना संबोधन जब शुरू किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ज़ुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि "जब तक मोदी को सत्ता से नहीं हटाएँगे तब तक मैं मरने वाला नहीं हूँ " खड़गे की इस बयान पर अब गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के एक्स के ज़रिए पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस अध्यक्ष ने अपमानजनक व्यवहार करके ख़ुद अपने नेता और पार्टी को भी पीछे छोड़ दिया है।
#WATCH | J&K: Congress National President Mallikarjun Kharge says, "We will fight to restore statehood...I am 83 years old, I am not going to die so early. I will stay alive till PM Modi is removed from power..." https://t.co/dWzEVfQiV0 pic.twitter.com/ES85MtuTkL
— ANI (@ANI) September 29, 2024
मोदी को लेकर खड़गे ने क्या कहा?
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिलवार के जसरोटा में प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वो सपने संबोधन में बीजेपी सरकार और जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर भाषण दे रहे थे तभी उनकी तबियत ख़राब ही। उसके बाद जैसे ही दुबारा वो अपना संबोधन शुरू किए तो वहाँ मौजूद लोगों को उन्हें मंच के माध्यम से कहा कि "चाहे कुछ भी हो, मैं ऐसे ही छोड़ने वाला नहीं हूँ। मेरे जीवन का 83 वां साल चल रहा है मैं इतना जल्दी मरने वाला नहीं हूँ। जब तक मोदी को नहीं हटाएँगे तब तक मैं ज़िंदा रहूंगा।आपकी बात सुनूँगा और आपके लिए लड़ूँगा।
Yesterday, the Congress President Shri Mallikarjun Kharge Ji has outperformed himself, his leaders and his party in being absolutely distasteful and disgraceful in his speech.
— Amit Shah (@AmitShah) September 30, 2024
In a bitter display of spite, he unnecessarily dragged PM Modi into his personal health matters by…
शाह का खड़गे पर पलटवार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर पलटवार करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "कल कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।" गृहमंत्री ने इसी पोस्ट में आगे कहा कि 'अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे। इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे लगातार उनके बारे में सोच रहे हैं। हालाँकि इसके बावजूद गृहमंत्री अमित शाह ने कंग्रेस अध्यक्ष खड़गे के दीर्घायु होने की कामना करते हुए लिखा कि "श्री खड़गे जी के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वे कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।"
ग़ौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के विधानसभा चुनाव में इस बार एनसी का कांग्रेस से गठबंधन है वही दूसरी तरफ़ बीजेपी भी इस बार पूरी ताक़त के साथ पिछले 10 साल में जम्मू कश्मीर के बदले हालात का हवाला देते हुए चुनावी मैदान दम भर रही है। राज्य में दो चरण के मतदान हो चुके है वह अंतिम चरण के चुनाव में महज़ कुछ घंटे ही बचें है। राज्य में पड़े वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होनी है।