Amit Shah ने Kejriwal को दी नसीहत, बोले- वक़्त आ गया अपना उत्तराधिकारी खोज लें
केजरीवाल को अमित शाह ने दिया करार जवाब, उन्हें अपना उत्तराधिकारी खोजना चाहिए
कथित शराब घोटाले में जेल गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 दिन की जमानत पर बाहर आए तो उसके बाद उन्होंने सबसे पहले बीजेपी पर हमला बोलते हुए कह दिया कि, आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मोदी और शाह मिलकर सत्ता से हटा देंगे, जिसके बाद हंगामा मच गया और बीजेपी ने करारा जवाब भी केजरीवाल को दिया ।
केजरीवाल के बयान से साफ नजर आया कि उनको अपनी पार्टी से ज्यादा बीजेपी की चिंता है, इसीलिए तो वह उन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और खुद आरोपों में घिरे होने के बावजूद भी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, जबकि यही अरविंद केजरीवाल कभी कहा करते थे कि अगर कभी किसी पर कोई आरोप लगता है और वो किसी पद पर है तो सबसे पहले उसे इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित किया जा सकता है, लेकिन जब बात अपने पर आई तो अरविंद केजरीवाल ज्ञान बांटने लगे हैं और इस्तीफा न देने पर अड़ गए, अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी उठाई और सभी नेताओं को एकजुट कर वो चुनाव प्रचार में लगी रही, जिससे एक संदेश गया कि, अरविंद केजरीवाल के बाद उनकी पत्नी ही पार्टी में सब कुछ हैं, हालाँकि इस बीच सबसे सवाल ये बना रहा कि, अगर अरविंद केजरीवाल लंबे समय तक जेल में रहते हैं तो फिर उनका उत्तराधिकारी कौन होगा ?
कौन होगा AAP में अरविंद केजरीवाल का उत्तराधिकारी ?
क्या पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगे पूरी ज़िम्मेदारी ?
राघव चड्ढा या संजय सिंह को मिलेगी भविष्य में कमान ?
इन क़यासबाजियों के बीच अब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को एक बड़ी नसीहत दी है और कह दिया है कि वक्त आ गया है कि, केजरीवाल को अपना उत्तराधिकारी ढूंढ लेना चाहिए, आपको बता दें कि अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कही हैं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा "मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल जेल क्यों जा रहे हैं इस पर विचार करना चाहिए और उत्तराधिकारी कौन होगा उनको यह भी तय कर लेना चाहिए, हमें उनसे कोई खतरा नहीं है "
केजरीवाल को अमित शाह ने ये बड़ी नसीहत देने के बाद केजरीवाल के आरोपों पर भी जवाब दिया है, दरअसल केजरीवाल जेल से छूटने के बाद यही कह रहें हैं कि, बीजेपी उनकी पार्टी को ख़त्म करना चाहती है, जिसपर अमित शाह ने कहा है "एक जमाने में इंदिरा जी ने इस देश के 1 लाख 30 हजार राजनीति कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया था, तब तो कोई खत्म नहीं हुआ, मगर आप भ्रष्टाचार करोगे, सारे वादे तोड़कर उन्होंने अपनी पार्टी बनाई, आज कांग्रेस के साथ मिलकर वो चुनाव लड़ रहे हैं, आरोपों से कोई खत्म नहीं होता है, खत्म वादाखिलाफी से होता है "।
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें बड़ी नसीहत भी दे दी है, लेकिन केजरीवाल जेल जाने के बावजूद भी गद्दी छोड़ने को तैयार नहीं है, 2 जून को फिर उन्हें सरेंडर करना है, ऐसे में सुनिए केजरीवाल क्यों इस्तीफ़ा नहीं दे रहें है और अमित शाह के बयान पर आपकी क्या राय है ।