Advertisement

Poonch हमले के तुरंत बाद एक्शन में Amit Shah! देश में होने वाला है कुछ बड़ा ?

जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में भारतीय वायुसेना के एक क़ाफ़िले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें एक जवान के शहीद होने की ख़बर है।
Poonch हमले के तुरंत बाद एक्शन में Amit Shah! देश में होने वाला है कुछ बड़ा ?
शनिवार देर रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आतंकियों ने भारतीय वायुसेना के एक क़ाफिले पर हमला किया जिसमें कई जवान घायल हो गए, जबकि एक जवान के शहीद होने की ख़बर है। हमले के कुछ घंटे बाद अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। ख़बर ये है कि इस हमले को Peoples Anti Fascist Front यानि PAFF ने अंजाम दिया है। ये एक ऐसा संगठन है जिसके तार सीधे सीधे आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुडे हुए हैं। PAFF ने पिछले साल भी इस तरह के हमले को अंजाम दिया था। पिछले साल 21 दिसंबर को बुफलियाज में सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया गया था जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए थे जबकि तीन अन्य घायल हुए थे।

ये हमला आंतिकयों ने ऐसे वक़्त में अंजाम दिया है जब कुछ वक़्त बाद ही अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। फ़िलहाल हमले को अंजाम देने वाले सुरक्षाबलों की गिरफ़्त से कोसो दूर हैं। सुरक्षा बलों ने जगह जगह नाकाबंदी कर दी है और इलाक़े में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, सर्च ऑपरेशन चल रहा है लेकिन इसे लेकर मोदी सरकार को लगातार सवालों के घेरे में लिया जा रहा है। आप X पर जाकर देखेंगे तो ऐसे कई सारे पोस्ट आपको मिल जाएंगे जिसमें केंद्र की मोदी सरकार को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। मोदी माफ़ी माँगो तक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

सत्यपाल मलिक के बयान का हवाला देकर बार बार सवाल उठे रहे हैं, लेकिन इसी बीच ख़बर है कि अब शाह कुछ तगड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं। बिना बहुत कुछ बोले गृहमंत्रालय ऐसे आंतकियों को सबक़ सिखाने की ठान चुका है। बहरहाल, इस ख़बर को लेकर जो भी अपडेट आएगा आजतक पहुंचाएंगे लेकिन उससे पहले आप ये भी जान लीजिए ये PAFF क्या है ?

क्या है PAFF ?

  • PAFF मसूद अज़हर के नेतृत्व वाले जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ एक संगठन है।
  • ये संगठन घाटी में अकसर इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहा है।
  • हाल ही के दिनों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और नागरिकों पर जो आतंकी हमलों की जिम्मेदारी PAFF ने ली थी।
बहरहाल, अब देखना होगा इन आतंकी हमलों का सरकार की तरफ़ से कब तक माकूल जवाब दिया जाता है। फ़िलहाल आपका इस पर क्या कहना है कमेंट करके हमें जरुर बताएं। 

Advertisement
Advertisement