Advertisement

गुस्साये हिमंता सरमा ने तोड़ी रणवीर इलाहाबादिया की कमर !

रणवीर इलाहाबादिया ने जिस तरह से माता पिता को लेकर टिप्पणी की उसके बाद से ही उसकी हर जगह आलोचना हो रही है, इसी कड़ी में अब असम के मुख्यमंत्री ने तो बड़ा ऐलान कर सबको हैरान ही कर दिया।
गुस्साये हिमंता सरमा ने तोड़ी रणवीर इलाहाबादिया की कमर !
जिसके चैनल के नाम में ही बीयर बाइसेप्स हो। उससे और क्या ही उम्मीद की जा सकती थी ? ईमानदारी और आध्यात्म का चोला पहने इस लड़के के बड़े बड़े लोगों के साथ पॉडकास्ट देखने के बाद और PR से बनाई अच्छी इमेज देख भला कौन सोच सकता था कि इसकी इतनी ओच्छी मानसिकती निकलेगी। जो अपने ही माता पिता के प्राइवेट पलों को जगज़ाहिर करेगा और दूसरों से भी ऐसा बेतुका सवाल पूछेगा। 2 करोड़ के बदले ऐसा ऑफ़र देगा जिसे सुनकर एक नॉर्मल आदमी को तो शर्म आ जाये लेकिन ये संस्कारहीन लोग खीखीखी करके हंस रहे थे और बेवक़ूफ़ों की तरह ख़ुद ताली भी बजा रहे थे।


पैसे की गर्मी या फिर ख़राब परवरिश- रणवीर के सवाल के पीछे का कारण आप कुछ भी मान सकते हैं लेकिन इन सबसे इतर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि कार्रवाई होनी चाहिये।

फडणवीस के बयान के बाद मुंबई पुलिस बक़ायदा इस शो के सेट पर पहुंची, वहां का दौरा किया, हालांकि जिनके ढूंढने की पुलिस गई थी उनमें से कोई नहीं मिला। खैर, दूसरा एक्शन इन Youtubers पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की तरफ़ से किया गया है
दरअसल असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि पाँचों So called comedians के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 

Investigation is currently underway। यानि मुंबई के साथ साथ अब असम की पुलिस भी सख़्त एक्शन लेने की तरफ़ आगे बढ़ गई है। 

हिमंता के इस एक्शन पर ऋचा राजपूत ने लिखा- Great सबको जेल  के अंदर डालो..इन सबकी कॉमेडी घटिया दो कौड़ी की है .. लड़कियों की बॉडी shamining 

हर बात पर माँ और बहन की गाली। इसके अलावा कोई कंटेंट नहीं। और जो चुप रह कर हंस रहे है बगल में बैठ कर वो भी बराबर जिम्मेदार है। ये सब अपने फॉलोवर और ऑडियंस ले कर आते है ताकि वो भी मानसिक रूप से बीमार Beer Biceps और समय रैना जैसो की बातो को सुने

बहरहाल, अपने ख़िलाफ़ बढ़ता विरोध देख रणवीर ने माफ़ी मांग ली है लेकिन बात बनती नज़र नहीं आ रही है क्योंकि अभी भी उनके खिलाफ देश की जनता का ग़ुस्सा फूट रहा है।


Advertisement

Related articles

Advertisement