अनिल विज ने ठोका सीएम पद का दावा, तो धर्मेंद्र प्रधान ने कर दिया बड़ा ऐलान
हरियाणा चुनाव से पहले अंबावा कैंट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के सीनीयर नेता अनिल विज ने ऐलान कर दिया है कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो वो सीएम पद के लिए दावा करेंगे, जिसके बाद हरियाणा बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा ऐलान कर दिया।
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी के सीएम को लेकर अनिल विज के बयान के बाद घमासान शुरु हो गया है, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने प्रेस कॉन्फ्रैंस करके ये ऐलान कर दिया कि अगर सूबे में बीजेपी की सरकार बनी तो वो सीएम के लिए अपना दावा पेश करेंगे, जिसके बाद हरियाणा बीजेपी में खलबली मच गई है, अनिल विज के इस बयान के बाद हरियाणा के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान सामने आया है।
अनिल विज ने सीएम पद को लेकर किया दावा
दरअसल अंबाला कैंट से चुनी मैदान में उतर रहे अनिल विज ने कहा, - "मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा. हरियाणा के लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं. और मुझसे कहते हैं कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री नहीं बना, लोगों की मांग और वरिष्ठता के आधार पर इस बार मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा,अनिल विज ने कहा कि ”पार्टी मुझे मुख्यमंत्री बनाएगी या नहीं, यह उस पर निर्भर करता है, लेकिन अगर पार्टी मुझे मुख्यमंत्री बनाती है, तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा। "
अनिल विज के इस बयान के बाद हरियाणा बीजेपी में खलबली मच गई तो हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान का भी बयान आ गया। अनिल विज के दावे पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि नायब सैनी ही हरियाणा में BJP का चेहरा हैं।वैसे केवल अनिल विज ही नहीं बल्कि उनसे पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी हरियाणा के सीएम बनने की इच्छा जता चुके हैं।राव इंद्रजीत सिंह के पिता हरियाणा के दूसरे सीएम थे।
आपको बता दें कि हाल ही में जब नायब सैनी को हरियाणा का सीएम बनाया गया था,उस वक्त अनिल विज को नायब सैनी कैबिनेट में जगह भी नहीं मिली थी। इसके बाद वह पार्टी से नाराज भी हो गए थे।लेकिन अब उन्होने हरियाणा के सीएम के लिए दावा ठोककर हलचल पैदा कर दी है।