अन्नामलाई ने लिया बड़ा फ़ैसला, 3 महीने के लिए बनाई दूरी, क्यों जा रहे ब्रिटेन ?
अन्नामलाई ने ले लिया बड़ा फ़ैसला
"प्रधानमंत्री और पार्टी नेतृत्व ने परमिशन दे दी है और पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित भी किया है। पीएम मोदी का विचार है कि भले ही आप किसी राज्य के प्रमुख हों, आपको पढ़ने जाना चाहिए, अध्ययन करना चाहिए और फिर वापस आकर अपने काम में ज्ञान का उपयोग करना चाहिए।"
ग़ौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले ही अन्नामलाई ने फ़ैसला कर लिया था कि फेलोशिप के लिए ब्रिटेन जाएंगे। ऐसे में अब वे अपने फ़ैसले पर अमल कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। अन्नामलाई ख़ुद अपना चुनाव हार गए थे, जिसके बाद तमाम सवाल उठे थे। लेकिन मोदी और शाह का भरोसा अन्नामलाई से नहीं टूटा है। उन्होंने तमिलनाडु की कमान अभी भी अन्नामलाई के हाथ में ही रखी है। लेकिन इन तीन महीनों के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक नई टीम बनाई है, जो अन्नामलाई की ग़ैरमौजूदगी में काम करेगी। हालांकि अन्नामलाई भी रिपोर्ट लेते रहेंगे और दिसंबर में लौटकर फिर से काम शुरू करेंगे, क्योंकि 2026 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारी भी बीजेपी अन्नामलाई की वापसी के साथ शुरू कर देगी।
फ़िलहाल जिस तरह से अन्नामलाई ने तीन महीने की छुट्टी ली है और ब्रिटेन जाकर फेलोशिप करने का प्लान बनाया है, उसकी सराहना पीएम मोदी ने भी की है।