पकड़ा गया Congress का एक और घोटाला ! पूर्व कांग्रेसी नेता ने कर दिया विस्फोटक खुलासा !
क्या कांग्रेस नेताओं के बिल महादेव ऐप के सरगना भरता है ? क्या कांग्रेस नेता जिस होटल में रूकते हैं उसका पेमेंट महादेव ऐप का सबसे मुख्य आदमी करता है ? महादेव ऐप से कांग्रेस का क्या कनेक्शन ? राधिका खेड़ा ने कांग्रेस का काला चिट्ठा खोलकर रख दिया।
अभी कुछ घंटे पहले की ही तो बात है जब देश की सबसे पुरानी पार्टी Congress कास्टिंग काउच और चमड़ी और दमड़ी के आरोप में घिरी थी और वो भी अपने ही नेताओं के द्वारा। किसी बाहरी ने आकर ये आरोप नहीं लगाये थे। कांग्रेस के साथ लंबे वक़्त तक जुड़ी रहीं नेताओं का ये आरोप था कि पार्टी में टिकट के लिए कांग्रेसी मर्दों के साथ समझौता करना होता है।
इन बयानों से इतर अब कांग्रेस का एक और घोटाला पकड़ा गया है जिसका खुलासा भी कांग्रेस की पुरानी साथी ने ही किया है। ताबड़तोड़ खुलासों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस अंदर से कितनी खोखली हो गई है…तभी तो दिग्गज नेता ना सिर्फ़ पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं बल्कि खुलासे कर करके कांग्रेस की ज़मीन भी हिला रहे हैं।
अब देखिए ना सोशल मीडिया पर मौजूदा बीजेपी नेता और पूर्व कांग्रेसी नेता राधिका खेड़ा ने बड़ा खुलासा करते हुए बता दिया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बिल महादेव ऐप का सरग़ना भरता था। राधिका ने बक़ायदा कुमारी शैलजानाथ का नाम लेकर ये बात कही तो और बवाल मच गया।
NMF News राधिका के खुलासे की पुष्टि नहीं करता लेकिन अगर ऐसा सच में है तो फिर कांग्रेस की छिछालेदर होना तय है। लेकिन राधिका को ये पोल खोलने की जरूरत क्यों पड़ी ये भी जान लीजिए। दरअसल हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस जान फूंक रही है, लेकिन खबर है कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी हो रही है। कुमारी शैलजा हो या फिर रणदीप सुरजेवाला कई मोर्चे पर नाराज चल रहे हैं। कांग्रेस ने भी हुड्डा का वर्चस्व देखते हुए दोनों नेताओं को साइडलाइन कर दिया है। ऐसे में खबर आई कि हरियाणा में होने वाली खड़गे की दोनों रैलियों को रद्द कर दिया गया है।
इसी पर तंज कसते हुए राधिका खेड़ा ने X पर लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी की हरियाणा में आज दोनों रैली रद्द। घर के भीतर का झगड़ा मंच तक पहुंचा। 11 सितंबर से शैलजा जी प्रचार से लापता है। राहुल प्रियंका मान बैठे हैं कि ढूंढने का कोई फ़ायदा नहीं, डूबते जहाज़ से कूदना ही तो सबका प्लान है। हरियाणा में कांग्रेस का जहाज़ डूबना तय।
राधिका के इसी ट्वीट पर एक यूज़र ने लिखा- शैलजा जी सुबह गुड़गांव थी, कल शाम को एआईसीसी में थी परसों साउथ एवेन्यू में 67 न. बंगले पर थी। कल भी वहीं मिलेगी सुबह 11 बजे। आपको जब भी मिलना और तो पहुंच जाइए। फिर भी नहीं मिल पाए तो बताइएगा हम कुछ प्रबंध। वो आपकी तरह ताज और मोर्या में नहीं रहती जो मिलती नहीं है किसी से। इस यूज़र का जवाब देते हुए फिर जो राधिका खेड़ा ने लिखा उसने कांग्रेस की जड़े हिलाकर रख दी। दरअसल राधिका ने लिखा- मैं ताज रहूँ या शेरेटन रहूँ या गेस्ट हाउस, अपना बिल में स्वयं देती हूँ। मैंने कभी भी कांग्रेस पार्टी से अपने होटल का बिल नहीं दिलवाया। वैसे बता दूँ, शेलजा जी मैरियट में रहती थीं, और बिल महादेव ऐप का सरग़ना, कांग्रेस पार्टी का विधायक भरता था!
राधिका के इस खुलासे ने तो हड़कंप ही मचा दिया। आपको बता दें कुछ वक़्त पहले सामने आए महादेव सट्टेबाज़ी ऐप मामले ने खूब तूल पकड़ा था। जांच की आंच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल तक पहुंच गई थी।