मिट्टी में मिला एक और माफ़िया ! योगी ने ख़त्म किया मोइद का नामोनिशान
अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ ग़लत काम करने वाला मोइद खान इस वक़्त सलाख़ों के पीछे है, दूसरी तरफ़ योगी सरकार उसकी सारी अवैध संपत्ति को ठिकाने लगा रही है। इसी कड़ी में बाबा का बुलडोज़र एक बार फिर दहाड़ा और मोइद की सारी संपत्ति को ज़मींदोज़ कर दिया।