Advertisement

Modi विरोधी Rakesh Tikait ने बता दिया Yogi कब बनेंगे प्रधानमंत्री ?

मोदी और योगी सरकार का विरोध करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया योगी आदित्यनाथ कब बनेंगे प्रधानमंत्री और संभालेंगे देश की सत्ता ?
Modi विरोधी Rakesh Tikait ने बता दिया Yogi कब बनेंगे प्रधानमंत्री ?

देश की राजनीति में यह सवाल अक्सर उठता रहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। क्योंकि कवि केदारनाथ सिंह ने कभी लिखा था कि जाना हिंदी की सबसे खौफनाक क्रिया है, और इस क्रिया से कभी न कभी पीएम मोदी को भी गुजरना ही होगा। यानी उन्हें भी एक न एक दिन सत्ता से जाना ही होगा। और जब वह सत्ता से जाएंगे, तो उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? जब भी यह सवाल उठता है, तो सबसे पहला नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आता है। क्योंकि जिस तरह से सीएम योगी ने पिछले आठ सालों में सरकार चलाई है, उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है और यह लोकप्रियता इस कदर है कि अब तो राकेश टिकैत जैसे विरोधी भी उन्हें देश के प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।

राकेश टिकैत... नाम तो सुना ही होगा। किसानों का कोई भी मुद्दा हो, राकेश टिकैत सबसे आगे नजर आते हैं, क्योंकि जिस भारतीय किसान यूनियन संगठन में वह प्रवक्ता हैं, उस संगठन का काम ही है किसानों के लिए लड़ना। लेकिन पिछले कुछ सालों से किसानों के आंदोलन के नाम पर जिस तरह से राकेश टिकैत लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते रहे हैं, उनकी छवि मोदी विरोधी किसान नेता के तौर पर बन गई है। यहां तक कि कई मौके पर योगी सरकार की भी आलोचना कर चुके हैं। लेकिन लगता है अब राकेश टिकैत का मन बदल रहा है। शायद यही वजह है कि जब एक न्यूज चैनल पर उनसे पूछा गया कि पंजाब में किसानों के खिलाफ हुए एक्शन के बाद क्या पीएम मोदी के बारे में आपकी राय बदल गई है, तो उन्होंने जवाब दिया, "अरे उनके हाथ में क्या है? ये कहेंगे, जो कुछ बीमारी थी वह हट गई और 2027 में हट जाएंगे, फिर कहीं और चले जाएंगे।"

इसके बाद जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि मोदी हट जाएंगे तो उनके बाद क्या योगी प्रधानमंत्री बनेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, "योगी जी 2034 में प्रधानमंत्री बनेंगे, अभी तो इन्हें गृहमंत्री बना कर उनसे पूरे देश में बुलडोजर चलवाएंगे।"

यह कोई पहली बार नहीं है जब राकेश टिकैत ने दावा किया है कि सीएम योगी को गृहमंत्री बनाया जाएगा। इससे पहले साल 2024 में जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब भी राकेश टिकैत ने सीएम योगी पर बयान देते हुए कहा था कि ढाई साल बाद योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार में जाएंगे और गृह मंत्री बनेंगे, फिर इनका बुलडोजर पूरे देश में चलेगा। इससे ये डरवाने का काम करेंगे, अभी कोई कहीं नहीं जा रहा, योगी को 2034 में पीएम बनाने का प्लान बना है।

राकेश टिकैत अब तंज मार रहे हों या फिर योगी के नाम पर लोगों को डरा रहे हों, लेकिन एक बात तो साफ है कि कहीं न कहीं वह भी यह बात मानते हैं कि भविष्य में योगी आदित्यनाथ ही प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि देश की जनता भी मोदी के बाद सबसे ज्यादा योगी को ही पसंद करती है और उन्हें ही देश की सत्ता संभालते हुए देखना चाहती है।

जनता भले ही योगी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हो, लेकिन योगी के मन में तो लगता है कुछ और ही चल रहा है। वह तो चाहते ही नहीं प्रधानमंत्री बनना। क्योंकि कुछ ही दिनों पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने साफ तौर पर कह दिया था कि वह प्रधानमंत्री बनने से ज्यादा अपने मठ में लौटना पसंद करेंगे।

Advertisement
Advertisement