क्या राहुल-प्रियंका लेफ्ट से भी ज्यादा लेफ्टिस्ट दिखने की कोशिश कर रहे हैं ?
प्रियंका को फिलिस्तीन भाया, राहुल को 'कमला' पसंद आया, इज़रायल ने दोनों को सुलाया...मुसलमानों के वोट की खातिर फिलिस्तीन-फिलिस्तीन चिल्ला रही है इंडिया लेकिन राष्ट्रवादियों को तो इज़रायल पसंद है।इंडिया गठबंधन कमला हैरिस के पीछे दिवाना तो हिन्दुत्ववादी और राष्ट्रवादी खेमे को डोनाल्ड ट्रंप पसंद हैं।