Advertisement

राहुल गांधी के बचाव में सड़क पर उतरी विपक्षी सांसदों की सेना तो दूसरी तरफ़ निशिकांत दूबे ने दिया प्रिविलेज मोशन का नोटिस

संसद की शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भी अंबेडकर को लेकर माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। बीते दो दिनों से चल रही पक्ष -विपक्ष के बीच तकरार तेज़ हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में विपक्षी पार्टी के सांसदों ने विजय चौक से संसद तक मार्च निकाला।
राहुल गांधी के बचाव में सड़क पर उतरी विपक्षी सांसदों की सेना तो दूसरी तरफ़ निशिकांत दूबे ने दिया  प्रिविलेज मोशन का नोटिस
संसद की शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भी अंबेडकर को लेकर माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। बीते दो दिनों से चल रही पक्ष -विपक्ष के बीच तकरार तेज़ हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में विपक्षी पार्टी के सांसदों ने विजय चौक से संसद तक मार्च निकाला। कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टी के लगभग सभी सांसदों ने इस बयान पर अमित शाह से इस्तीफ़ा भी मांगा है। वही दूसरी तरफ गुरुवार को राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की पर आरोप लगाते हुए बीजेपी ने एक तरफ़ उन पर एनआईआर दर्ज करवाई है तो वही दूसरी तरफ़ पार्टी के सांसदो ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। 


नेता प्रतिपक्ष के ख़िलाफ़ प्रिविलेज मोशन 

संसद में अंबडेकर पर शुरू हुआ हंगामा राहुल गांधी के धक्का-मुक्की तक पहुँच गया है। पहले जहां कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टी अमित शाह के बयान पर पूरी बीजेपी को घेरने किकोशिश तो की लेकिन सारा मामला और मुद्दा गुरुवार से भटक गया। जब संसद के मकर द्वार पर राहुल गांधी के ऊपर आरोप लगा कि राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का दिया। जिसमें सत्ताधारी दल के दो सांसद घायल हो गये। इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है तो वही अब राहुल गांधी पर बीजेपी के तमाम नेताओं ने उनपर ज़बरदस्त ज़ुबानी प्रहार कर उन्हें घेर रहे है। वही अब बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे भी इस प्रकरण में आगे आते हुए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। दूबे ने नोटिस देते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने गृहमंत्री शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। बताते चले कि कल संसद मार्ग थाने में राहुल गांधी पर शिकायत दर्ज कराने अनुराग ठाकुर समेत कई बीजेपी के नेता पहुंचे थे। जिसके बाद कई धाराओं में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


शाह के ख़िलाफ़ प्रियंका की अगुवाई में सांसदों ने निकाला मार्च 

वही विपक्षी पार्टी ने अमित शाह के बयान पर बीजेपी को घेरने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि शुक्रवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों विरोध प्रदर्शन किया। वही एक बार फिर आज प्रियंका गांधी इस विरोध प्रदर्शन में नीली साड़ी पहनी नज़र आई। इस विरोध प्रदर्शन में विपक्षी सांसदों ने विजय चौक से लेकर संसद तक मार्च निकाला। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि यह सरकार की हताशा है। वे इतने हताश हो गए हैं कि राहुल जी पर झूठा FIR दर्ज करा रहे हैं।राहुल जी कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते हैं, यह बात मैं और पूरा देश जानता है, लेकिन BJP राहुल जी पर आधारहीन FIR दर्ज करा रही है।देश के सामने BJP की सच्चाई आ गई है, वे अडानी पर चर्चा नहीं। 


क्या है धक्का-मुक्की प्रकरण 

दरअसल, गुरूवार को जब संसद के मकर द्वार पर विपक्षी पार्टी और सत्ता दल के सांसद आमने-सामने हो गए। इसी घटनाक्रम में दो सांसदो के घायल होने का आरोप बीजेपी की तरफ़ से राहुल गांधी पर लगाया गया। हंगामे के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनपर मामला दर्ज करवाया है। 
Advertisement
Advertisement