‘सरकार बनते ही घंटे भर में इलाज कर देंगे’, वक्फ पर इमरान मसूद की धमकी
वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ेंगे. कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफनाए कहां जाएंगे. एक ही रास्ता है. दुआ कीजिए कि हमलोग आ जाएं. जिस दिन आ जाएंगे, उस दिन घंटे भर के अंदर इसका (वक्फ) इलाज कर देंगे.