Asaduddin Owaisi: बीजेपी की जीत से तिलमिलाए ओवेसी, अपने भड़काऊ बयान से मोदी के खिलाफ भरा मुसलमानों में जहर
Asaduddin Owaisi: एक बार फिर AIIMS के चीफ असदुद्दीन ओवेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोलें तीखे बोल। वक्फ संशोधन बिल को लेकर फिर किया जमकर हमला। मोदी के खिलाफ मुसलमानों को दिया बढकाऊ बयान , और लगाए कई आरोप।वहीं आपको बता दें, हिन्दू मुस्लिम कर के ही असदुद्दीन ओवेसी अपनी सियासी दूकान चलाते हुए आ रहे है।बीजेपी की जीत से नाखुश होकर ओवेसी ने फिर से एकबार कर दी है सारी हदें पार। उन्होंने एक कार्यक्रम में मोदी पर वक्फ संशोधन बिल के जरिये मुसलमानो के जमीन को हतियाने का आरोप लगाया है। वीडियो जारी कर दिए विवादित बयान। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
असदुद्दीन ओवेसी ने मोदी के खिलाफ भरा मुसलमानों में जहर (Asaduddin Owaisi)
ओवेसी ने कार्यक्रम के जरिये मोदी के खिलाफ कहा - ''मैंने जब कहा था मुसलमानों की जमीनों, जायदादों , मस्जिदों , कब्रिस्तानों पर कब्ज़ा करने की बहुत बड़ी साजिश की जा रही है'' , तब आप में से किसी ने इस बात पर भरोसा नहीं किया था ,इसी बात पर में आपको सबूत देकर समझाता हू , 10 - 12 दिन पहले गुजरात के सोमनाथ में 1200 साल पुरानी हाजी मंगरोली दरगाह को बुलडरोजेर से निरस्त कर दिया गया था ,जूनागढ़ के बादशाह ने 1947 में यह जायदाद दी थी , लेकिन जब अंग्रेजी शासन जाने के बाद सरकार आई , जब इस प्रॉपर्टी को गोवेर्मेंट ने अपने अंडर में लें लिया था ,उन्होंने आगे कहा - अब सितंबर 2024 में कलेटर ने कहा है की 75 साल पहले जो कुछ भी पेपर पर लिखा गया था वो सभी गलत है।
गुजरात के सोमनाथ में 1200 साल पुरानी हाजी मंगरोली शाह दरगाह को शहीद कर दिया गया, @narendramodi हुकूमत Waqf by User ख़त्म करके मुसलमानों की जायदादों को छीनने की कोशिश कर रही है pic.twitter.com/Tq9dvEXvnS
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 8, 2024
ओवेसी- ''कलेक्टर ने 1200 साल पुरानी दरगाह, मस्जिद और कब्रिस्तान को गिरा दिया'' (Asaduddin Owaisi)
ओवेसी ने आगे कहते हुए कहा है की -वहा के कलेक्टर मुसलमानों को नोटिस भेज रहे है ,मुसलमानों ने अपना पक्ष रखने के लिए समय माँगा है। मामला वक्फ ट्रिब्यूनल गया, मामले की सुनवाई हो ही रही थी की कलेक्टर ने सुबह 5 बजे लाकर 1200 साल पुरानी दरगाह , मस्जिद और कब्रिस्तान को गिरा दिया , इस बिल से मिल रही है कलेक्टर को पावर।
ओवेसी ने अपने भड़काऊ बयान से मुस्लमानों से की ख़ास अपील (Asaduddin Owaisi)
ओवेसी ने कहा -होश में आओ मुसलमानो , ज भी मुस्लिम मोदी के लाये हुए बिल की जमकर तारीफ़ कर रहे है , उनको मैंने कहा था जब तुह्मरे बाप , दादाओ की जमीन को हतियाएगे तब पता चलेगा , तब तुमको होगी तकलीफ , नरेंद्र मोदी हुकूमत की आड़ में वक्फ बाय यूजर खत्म कर के मुसलमानो की जमीन को छीनने की कोशिश कर रहे है, अगर अब आपसे कोई ये कहे की जमा मस्जिद का कागज़ लाओ , तो कहा से लाएंगे आप ,मोदी सरकार इस बिल से यही करा चाहती है जो हाल सोमनाथ का हुआ है वहीं हाल पूरे भारत का करेंगे।