Asaduddin Owaisi ने हिंदुओं को दिलाई 15 मिनट की याद तो Kapil Mishra ने ‘हैदराबादी चूहा’ बोल कर दिया जवाब !
Maharashtra में AIMIM MP Asaduddin Owaisi ने हिंदुओं को दिलाई 15 मिनट की याद तो भड़के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हैदराबादी चूहा बोल कर दिया करारा जवाब !
देश की राजनीति में ओवैसी भाइयों की ताकत भले ही कम हो। लेकिन विवादित बयानों के दम पर अपनी मौजूदगी जरूर समय समय पर दर्ज कराते रहे हैं। फिर वो छोटे ओवैसी हों या फिर बड़े ओवैसी। साल 2012 की ही बात है। जब अकबरुद्दीन ओवैसी ने कथित तौर पर हिंदुओं को ललकारते हुए धमकी दे डाली थी कि। हिंदुस्तान में हम 25 करोड़ हैं तुम 100 करोड़ हो न, ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्मत है और कौन ताकतवर है
छोटे ओवैसी के इस बयान को लेकर महाराष्ट्र चुनाव में एक बार फिर बवाल मचा हुआ है। क्योंकि इस बार बड़े ओवैसी यानि हैदराबादी सांसद असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी रैली के दौरान अपने छोटे भाई के इसी 15 मिनट वाले बयान को लेकर सियासी नौटंकी करते हुए नजर आए थे।
जिस अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर बवाल मचा हुआ था। असदुद्दीन ओवैसी ने उसी 15 मिनट वाले बयान को एक बार फिर हिंदुओं को याद दिलाई। और मजाक भी उड़ाया। जिन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने मोर्चा संभाला।और जब बोलना शुरू किया तो 15 मिनट वाले बयान को लेकर ओवैसी भाइयों की बखिया उधेड़ते हुए यहां तक कह दिया कि हैदराबाद के चूहे महाराष्ट्र की धरती पर 15 मिनट की धमकी देने से पहले ये याद रखना। अगर पुलिस हट गई तो 15 मिनट के अंदर राम राम जपने लगेंगे ओवैसी और उसके चमचे।
जिस महाराष्ट्र की धरती पर ओवैसी ने हिंदुओं को 15 मिनट वाली धमकी की याद दिलाई थी। उसी महाराष्ट्र की धरती पर कपिल मिश्रा ने उद्धव ठाकरे को भी निशाने पर लेते हुए ओवैसी भाइयों को समझा दिया कि ये बाला साहेब की धरती है, उनका एक बेटा बिगड़ा है पर उनके करोड़ों बेटे आज भी भगवा थाम कर खड़े हैं।
पुलिस की नोटिस मिलने के बाद 15 मिनट के बयान की याद हिंदुओं को सबसे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने दिलाई थी। और जब याद दिला ही दी थी। तो फिर बीजेपी भला पलटवार करने में कहां पीछे रहने वाली थी। उसने भी अपने फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा को मैदान में उतार दिया। जिन्होंने ओवैसी भाइयों को उन्हीं के अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया। और यहां तक कह दिया कि जिस दिन पुलिस हट जाएगी उस दिन ओवैसी और उनके चमचे खुद राम नाम जपने लगेंगे। और पुलिस ढूंढ़ते फिरेंगे।