महाकुंभ के समापन पर सीएम ने खाया पुलिसवालों के साथ खाना, SI उदयभान उपाध्याय ने की योगी की जमकर तारीफ
प्रयागराज महाकुंभ अब पूरा हो चुका है ऐसे में जिन लोगों की वजह से 45 दिनों का आयोजन बहुत कामयाब रहा. उन सभी को सीएम योगी ने प्रयागराज आकर सम्मानित किया. ऐसे में सीएम योगी ने पुलिसवालों की भी काफी सराहना है इसी दौरान SI उदयभान उपाध्याय नाम का एक पुलिसकर्मी भी सीएम योगी की जमकर तारीफ करता हुआ नजर आया.

संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो गया है। 45 दिन चले महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता का देश ही नहीं विदेशों तक भी डंका बता। ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना।66 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। और महाकुंभ सफल साबित हो पाया। लेकिन महाकुंभ को सफल बनाने के पीछे सीएम योगी आदित्यनाथ जितनी मुस्तैदी से डटे रहे। उतना ही सख़्ती से पुलिस प्रशासन भी लगा रहा, कुंभ में लगे हर क्षेत्र के कर्मचारी ने 45 दिनों तक कड़ी मेहनत की।अब ऐसे में जिन पुलिस कर्मियों। कर्मचारियों ने कुंभ में दिन रात मेहनत की है उनका हौंसला अफजाई भला सीएम योगी कैसे ना करते। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर कुंभ की ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों को सम्मान भी दिया। उनके साथ भोजन भी किया। और तारीफ़ करते हुए उनकी हौंसला अफजाई भी की। जिससे पुलिस कर्मी काफ़ी खुश नज़र आए।योगी की शालीनता और कर्मचारियों के प्रति भाव देख सबसे ज्यादा उत्साहित कोई नजर आया तो वो हैं यूपी पुलिस के SI उदयभान उपाध्याय। जो खुलकर सीएम योगी की तारीफ करते हुए गदगद नजर आए। और तो और SI उदयभान उपाध्याय तो ये कर कह दिया। की सीएम योगी के साथ भोजन करके ऐसा लगा कि कुंभ में जैसे साढ़े 4 महीने की नहीं बल्कि 4 घंटे की ड्यूटी थी।
बताया जा रहा है कि SI उदयभान उपाध्याय संभल में ड्यूटी पर तैनात थे। लेकिन पिछले चार महीने से कुंभ में उनकी ड्यूटी लगाई गई। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए एक और खुलासा किया। और बताया कि वो कुंभ में अकेले नहीं बल्कि अपने बड़े बेटे के साथ ड्यूटी पर तैनात था।क्योंकि SI उदयभान उपाध्याय का बेटा भी पुलिस में ही है। और उन्होंने खुलासा किया कि उनके चार भाई भी पुलिस में हैं और सभी कुंभ में ही ड्यूटी कर रहे थे।यो बात जब SI उदयभान उपाध्याय ने जब सीएम योगी बताई। तो तुंरत सीएम योगी ने उनके बेटे को भी अपने पास बुलाया। और अपने ही बगल में बैठाकर उदयभान को भी खाना खिलवाया।
यूपी पुलिस के सिपाही से लेकर अधिकारी तक सीएम योगी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। क्योंकि जितनी सख्ती सीएम योगी ने इन कर्मचारियों पर कुंभ में ड्यूटी के दौरान दिखाई। उतने ही प्यार से कुंभ की समाप्ति पर सीएम योगी उनकी खातिदारी करते भी नजर आए। चाहे सफाई कर्मचारी हो या फिर पुलिसकर्मी। सभा के साथ बैठकर खाना खाया। सफाई अभियान भी चलाया। दोनों डिप्टी सीएम भी इस दौरान मौजूद रहे। खैर सीएम योगी के काम करने का अंदाज और गुस्से के बाद प्यार दिखाने वाली बात अक्सर लोगों का दिल जीत लेती है। यही वजह है कि SI उदयभान उपाध्याय सीएम योगी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। वैसे महाकुंभ में जो ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना है उसकी आम से लेकर खास तक हर कोई तारीफ कर रहा है। हालांकि एक दौर ऐसा भी आया था। जब कुंभ को बदनाम करने। भगदड़ के मुद्दे को भुनाकर बन रहे ऐतिहासिक रिकॉर्ड को डगमगाने की लाख कोशिश की गई। विपक्ष ने तो भगदड़ के बाद से व्यवस्थाओं पर सवाल उठाकर योगी सरकार को जमकर घेरा था। आखिर तक कुंभ में बवाल मचाया जाए। श्रद्धालुओं को भड़काया जाए। ताकी वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ जाए। लाख कोशिश की गई। लेकिन ना सीएम योगी रुके। ना कुंभ में लगे पुलिस अधिकारी झुके। और इसी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि हिंदुओं की आस्था का महाकुंभ ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाते हुए समाप्त हुआ। और सीएम योगी भी सभी पुलिसकर्मियों। सफाई कर्मचारियों की भर भरकर तारीफ कर रहे हैं। चलिए जाते जाते सीएम योगी का बयान भी सुनवाते हैं। उन्होंनें कुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों की तारीफ में क्या कुछ कहा।