महिला समृद्धि योजना के नाम पर आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा-मोदी की गारंटी गलत हुई साबित'
दिल्ली सरकार ने 'महिला समृद्धि योजना' को मंजूरी मिलने के बाद एक बार फिर से दिल्ली विधानसभा के नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का बयान सामने आया है।

देश की राजधानी दिल्ली की राजनीति में 'महिला समृद्धि योजना' को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार तकरार देखने को मिल रहा है। दिल्ली सरकार ने 'महिला समृद्धि योजना' को मंजूरी मिलने के बाद एक बार फिर से दिल्ली विधानसभा के नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में ₹2500 आएंगे और यह भी कहा था कि यह मोदी की गारंटी है और आज भी दिल्ली के महिलाएं इस गारंटी का इंतजार करती रह गई।
मोदी जी,
— AAP (@AamAadmiParty) March 8, 2025
दिल्ली की महिलाओं को कमेटी नहीं, ₹2500 चाहिए#2500_मोदी_का_जुमला pic.twitter.com/iRLkN7VAgM
पीएम मोदी पर के तंज
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया कि यह जो मोदी की गारंटी है वह एक चुनावी जुमला था। दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को ना तो उनके खाते में ₹2500 मिले ना ही रजिस्ट्रेशन मिला मिला। मिला क्या सिर्फ एक चार सदस्यी कमेटी। यानी खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। आतिशी ने आगे कहा यह तो सिर्फ शुरुआत है दिल्ली की सरकार सभी चुनावी वादों के साथ ऐसे ही गोलमोल करेगी और यह नरेंद्र मोदी को झूठा साबित कर देगी। इनके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधन है उन्होंने कहा है यह "दिखावा है या प्रबंधन" है। आज दिल्ली सरकार ने केवल महिला समृद्धि योजना की घोषणा की है लेकिन तारीखों की घोषणा नहीं की जबकि पिछले दावोंमें यह कहा जा रहा था कि महिलाओं को 8 मार्च तक वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी। आज इस योजना के नाम पर नियम और शर्तें लागू किया जा रहा है। यह बातें चुनावी जनसभा के दौरान क्यों नहीं बताया गया था कि महिलाओं को जो यह योजना का लाभ मिलेगा उसके लिए कुछ नियम और शर्ते होंगी।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आई सामने
वही इस योजना को लेकर कांग्रेस के नेता अभिषेक दत्त ने कहा दिल्ली के प्रदेश सरकार ने 5100 करोड रुपए की महिला सम्मान योजना की घोषणा की। ऐसे में अगर 51 सौ करोड रुपए को 12 में विभाजित करें तो हर विधानसभा क्षेत्र में मुश्किल से 200 या 300 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल पाएगा। यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी गलत साबित होगी। दिल्ली सरकार केवल 17000 महिलाओं को इस योजना का लाभ दे पाएगी।
गौरतलब है कि विपक्ष की आम आदमी पार्टी महिला समृद्धि योजना के नाम पर दिल्ली की रेखा सरकार को लगातार घर रही है पहली कैबिनेट मीटिंग में भी महिला सम्मान योजना पर मंजूरी न मिले के बाद से लगातार पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विरोध में लगातार प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं।